चाइल्ड लाइन बिलासपुर द्वारा भिक्षावृत्ति/बाल श्रमिक अपशिष्ट संग्राहक रेस्क्यू एवं पुनर्वास हेतु अभियान की शुरुआत
बिलासपुर से प्रकाश झा
आज महिला एवं बाल विकास विभाग भारत सरकार के सहयोग से संचालित परियोजना समर्पित चाइल्डलाइन बिलासपुर शिखर युवा मंच एवं रेल्वे चाइल्डलाइन बाल संरक्षणइकाई महिला एवं बाल विकास विभाग,पुलिस विभाग के सयुक्त टीम द्वारा बाल भिक्षावृत्ति/बाल श्रमिक अपशिष्ट संग्राहक रेस्क्यू एवं पुनर्वास हेतु अभियान के तहत आज मंगला मुंगेली नाका नेहरू नगर चौक में सात बच्चों को भिक्षावृत्ति करते हुए रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति में पेश किया गया ।एवं बाल कल्याण समिति के आदेश पर बालिका को बालिका गृह में एवं बालक को ओपन शेल्टर में संरक्षण दिया गया।इस अभियान को सफल बनाने में केंद्र समन्वयक पुरषोत्तम पांडेय, संदीप राव मोहिते, तृप्ति दुबे ,नंद कुमार धर्मेंद्र ,दिक्षा, प्रियंका सोमालिया , जनक एवं प्रवीण मरकाम बाल संरक्षण इकाई महिला बाल विकास विभाग से काऊंसलर चंद्रशेखर तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान था ।