Recent Posts

May 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सीएम नीतीश ने कहा कि 10 साल थानों का मुंह नहीं देख पाएंगे पुलिस कर्मी

1 min read
Nitish kumar patna

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक फरमान इन दिनों यहां के पुलिस कर्मियों के लिए मुश्किल भरा हो गया है। दरअसल सीएम नीतीश शराबबंदी के बाद अवैध रूप से बिक रही शराब को लेकर परेशान हैं। लाख कोशिशों के बाद भी शराब के अवैध बिक्री को रोक पाने सरकार पूरी तरह से नाकाम हा रही है। अब इसे रोकने के लिए सीएम नीतीश ने नया फरमान जारी कर दिया है ।

 

Nitish kumar patna
सीएम ने प्रदेश के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब को लेकर लिखित में दें कि उनके इलाके में शराब की बिक्री नहीं की जा रही है। इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने ये भी कहा कि लिखित आश्वासन के बावजूद अगर उस इलाके के थाना क्षेत्र से कोई अवैध शराब बरामद होती है तो उन थानों के पुलिसकर्मियों को अगले दस साल तक थानों में पोस्टिंग नहीं दी जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि बिहार में जो लोग शराब के अवैध कारोबार में पकड़े जा रहे हैं, वे पहले किस धंधे में थे, इसकी जांच करें, माफिया गिरोह और धंधेबाजों को पकड़ें, तभी शराब का अवैध कारोबार पर पूरी तरह बंद हो पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *