Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने जनदर्शन में सुनीं आम नागरिकों की समस्याएं

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • जन चौपाल में मिले 42 आवेदन

गरियाबंद । कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल की उपस्थिति मे आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जनदर्शन आयोजित की गई। जिसमें जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी मांग, समस्याएं एवं शिकायतें लेकर आये। इस दौरान जनदर्शन मे आने वाले सभी लोगों की समस्या और उनके समाधान का निराकरण भी किया गया। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने आज जनदर्शन में 42 लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।

जनदर्शन में देवभोग क्षेत्र के कुछ किसानों ने 2023 में अल्प वर्षा से प्रभावित गांवो को सूखा राहत दिलाने, ग्राम परेवापाली के ग्रामीणों ने निष्टीगुड़ा से परेवापाली होते हुए सेन्दमुड़ा पहुंच मार्ग के संबंध में, राजिम की दुर्गा सोनी एवं मीना सोनी ने आवासीय भूमि का पट्टा जारी करने, ग्राम बहेरापाल के लोगो ने खाली जमीन पर वृक्षारोपण कराने, ग्राम धुरवागुड़ी के देवबिलास सिन्हा ने अपनी पुत्री को प्री-मेट्रिक बालिका आश्रम में जगह दिलाने, ग्राम देवगांव की परमेश्वरी नगारची ने भगिनी प्रसूति सहायता योजना के तहत ऑनलाईन कराने, ग्राम मोंहदा की सूरत बाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना का तृतीय किश्त की राशि प्रदान करने, ग्राम नहरगांव के बलराम ध्रुव ने जमीन अतिक्रमण मामले में सुनवाई एवं मुआवजा दिलाने, श्रीसांई फ्यूल्स पाण्डुका ने डीजल, पेट्रोल व ऑयल की बकाया राशि प्रदाय करने आवेदन प्रस्तुत किये। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निराकरण के लिए ग्रामीणों को आश्वस्त किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर श्री अरविन्द पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।