कांग्रेस नेता अनीस खान पर धमकी देकर नियम विरुद्ध काम करने का आरोप, शिकायत के बाद भी शासन प्रशासन मौन
1 min read- Bhilai, Raipur
15 वर्ष बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार लौटकर आई है। छुटभइया नेता पार्टी की माहौल बिगाड़ने में लगे हैं। कुछ ऐसा ही एक मामला भिलाई के सेक्टर 1 से आया है। यहां के निवासी अनीस खान पिता वसीर खान अपने आपको सीएम और गृहमंत्री का खासमखास बता कर सहकारी कर्मचारियों में धमका रहा है। धमकाने का मुख्य कारण दबाव बनाकर फर्जी काम करवाना है। जब बात सर से ऊपर निकली तो कर्मचारियों ने शिकायत करने के लिए ठान ली। बिगत दिनों छत्तीसगढ़ राजस्व निरीक्षक संघ से मुख्यमंत्री भूपेश और गृहमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि सेक्टर 1 निवासी अनीस खान द्वारा मंत्रियों और विधायकों का नाम लेकर काम करवाने के लिए धमकाया जा रहा है। यहीं न् नहीं मंत्री अकबर और भिलाई नगर विधायक का प्रतिनिधि भी बताता है। जब इस संदर्भ में अनीस से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि यह झूठा आरोप है। मैंने कभी ऐसा नहीं किया। फिलहाल देखना है कि शासन और प्रशासन इस पर एक्शन लेती है।
मोटी रकम वसूली का भी आरोप
संघ ने आरोप लगाया है कि राजस्व निरीक्षकों के नाम से लोगों से मोटी रकम वसूलता है। जब काम करने के लिए मना किया जाता है तो सानसिक दबाव डाला जाता है। धमकी दी जाती है। यहां तक कहां जाता है कि यदि बात नहीं माने तो किसी भी प्रकरण में फंसाने की धमकियां दी जाती है। यहां तक कहां जाता है कि विधायक देवेन्द्र यादव से शिकायत कर देंगे। मैं उनका प्रतिनिधि हूं।
- इस संदर्भ में जिलाध्यक्ष राजस्व निरीक्षक संघ विजय कुमार शर्मा ने कहा कि इसकी शिकायत मिली है। वे मंत्री और विधायक के प्रतिनिधि बताकर गतल तरीके से काम करवाने के लिए दबाव बनाता है। वे बताता है कि मैं कांग्रेसी नेता हूं, जिसकी शिकायत कलेक्टर से की गई है।