कोरोना का डर ना कानून का, BIRTH DAY PARTY का जश्न महँगा पड़ा
शिखादास
बर्थ डे पार्टी का जश्न करते कार में मिले युवक
पुलिस चेकिंग पाईंट में फंसे, सात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज
महासमुंद। बीती रात खल्लारी क्षेत्र में एक कार में बर्थ डे पार्टी का जश्न मनाते हुए सात युवकों को मस्ती करना महंगा पड़ गया। पुलिस की चेकिंग पाईंट में कार सवार युवक फंस गए। फिर लाॅकडाउन के नियमों व शासन के आदेशों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने सभी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी प्रफुल्ल ठाकुर व एएसपी मेघा टेम्भूरकर के मार्गदर्शन तथा टीआई दीपा केंवट व प्रशिक्षु डीएसपी तिलेश्वर यादव के निर्देशन में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए थाना के सामने स्थित चैक में लोगों की सुरक्षा व राहत के लिए पुलिस चेकिंग पाईंट बनाया गया है। बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि एक कार में सात लोग बैठकर मस्ती कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस चेकिंग पाईंट में तैनात पुलिसकर्मी कार की ताक में थे। तभी रात 9 बजे के करीब हुंडई कार क्रं सीजी 06 जीआर 3454 को रूकवाया गया। जिसमें सात लोग बिना मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं मस्ती करते हुए मिले। पूछताछ में युवकों ने पुलिस को बताया कि वे बर्थ डे पार्टी मनाने की बात कही। जिस पर पुलिस ने भूपेंद्र ध्रुव, अरबाज खान, जयकिशन सबर, राज साहू, मनोज रात्रे, शिवशंकर ध्रुव व ढालसिंग नायक के खिलाफ धारा 188, 269, 270, 34 के साथ ही महामारी अधिनियम की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया है।