Recent Posts

January 25, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर के पूर्व गांव गांव प्रचार प्रसार किए जाने की मांग जिससे ग्रामीणों को लाभ मिल सकें – पिलेश्वर सोरी

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। कमार विकास अभिकरण के सदस्य एवं कमार युवा नेता पिलेश्वर सोरी ने प्रेस विज्ञिप्ति जारी कर कहा कि आगामी 19 जुलाई दिन शुक्रवार को तहसील मुख्यालय मैनपुर सामुदायिक भवन में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर निश्चित रूप से क्षेत्र के ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए काफी कारगार साबित होगा।

श्री सोरी ने कहा कि लंबे समय के बाद 19 जुलाई को मैनपुर में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया है और इस तरह के जनसमस्या निवारण शिविर में जिला के मुखिया कलेक्टर एंव जिला स्तर के सभी विभाग के अधिकारी के पहुंचने से मौके पर ही समस्याओं का समाधान होता है। इसलिए चाहिए कि जन समस्या निवारण शिविर के सबंध में ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाए श्री सोरी ने मांग किया है कि जनपद और ग्राम पंचायतों के माध्यम से विकासखण्ड के अंतिम गांव तक मुनादी की व्यवस्था किया जाये ताकि ज्यादा से ज्यादा शिविर में पहुंच सके। उन्हे शासन प्रशासन की योजनाओं का लाभ मिल सकेें। श्री सोरी ने कहा कि अक्सर देखने को मिलता है। प्रचार प्रसार के अभाव में ग्रामीणों को शिविर की जानकारी नहीं हो पाता और ग्रामीण नही पहुंच पाते इसलिए शिविर का ज्यादा से ज्यादा शासन स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए ताकी अंतिम व्यक्ति तक को सरकार और शासन की योजनाओं का लाभ मिल सकें।