Recent Posts

May 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के द्वारा गुलदस्ता भेंट कर शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञापन देकर जल्द सेक्टर 1 की हेल्थ सेंटर में फिर से कैसुअल्टी शुरू करने की मांग

1 min read
  • सेक्टर 1 में लगभग सारी सुविधाएं बन्द कैंसर ट्रीटमेंट भी बंद सिर्फ 1 डॉक्टर के सहारे ओपीडी
  • स्वास्थ्य सुविधाओं को खत्म करने से भारी नाराजगी,
  • पिछले 10 सालों में 7 हेल्थ सेंटर बन्द

भिलाई । लोगों के स्वास्थ्य सुविधाओं की जरूरते लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन भिलाई टाउनशिप में संयंत्र प्रबंधन के द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार कटौती की जा रही है तथा स्वास्थ्य केंद्रों को बंद किया जा रहा है। इससे संयंत्र कर्मचारियों तथा उनके परिजनों में भारी नाराजगी है। यहां एनएसयूआई तथा युवा कांग्रेस ने भी इस मुद्दे पर सेल प्रबंधन के खिलाफ भारी नाराजगी दिखाई है और उसके द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं में कटौती के विरोध में भिलाई टाउनशिप प्रशासन का 23 फरवरी को शांति पूर्वक गुलदस्ता देकर ज्ञापन देकर प्रदर्शन किया गया जिसने पूरे जिले भर से युवा कांग्रेस तथा एनएसयूआई के कार्यकर्ता शामिल हुए।

नगर निगम भिलाई के वार्ड क्रमांक 7 राधिका नगर के पार्षद और शिक्षा खेल एवम युवा कल्याण विभाग के अध्यक्ष आदित्य सिंह के नेतृत्व में संयंत्र प्रबंधन के खिलाफ यह जंगी प्रदर्शन किया गया। पार्षद आदित्य सिंह ने बताया कि टाउनशिप में संयंत्र प्रबंधन के द्वारा तमाम सुविधाओं में लगातार कटौती की जा रही है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य सुविधाओं को भी बहुत सीमित कर दिया गया है तथा इसे आगे भी लगातार कम किया जा रहा है। विभिन्न सेक्टर में स्थित स्वास्थ्य केंद्रों को बंद कर दिया गया है और अभी भी जानकारी मिल रही है कि कई स्वास्थ्य केंद्र को बंद करने की तैयारी की जा रही है। वही जो स्वास्थ्य केंद्र खुले हैं उनमें चिकित्सकों की कमी कर दी गई है।इन स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त दवाइयां भी उपलब्ध नहीं रहती और संयंत्र के मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ता है। सेक्टर में स्थित स्वास्थ्य केंद्रों को बंद कर दिए जाने के फलस्वरूप मुख्य चिकित्सालय सेक्टर 9 में मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है। वहां भीड़ बढ़ जाने से मरीजों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि इन दिक्कतों की और संयंत्र प्रबंधन का कई बार ध्यान आकर्षित कराया गया है लेकिन संयंत्र प्रबंधन इन समस्याओं के निराकरण के लिए उदासीन बना हुआ है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान कोविड-19 के कठिन संकट के दौर में लोगों की स्वास्थ्य सुविधाओं की जरूरतें बढ़ गई। स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के वजह से ही बड़ी संख्या में संयंत्र कर्मचारियों की भी कोरोना के संक्रमण से मौत हो गई। कोरोना से संक्रमित हो जाने के बाद संयंत्र कर्मचारियों को समुचित स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिली।
उन्होंने कहा कि वही संयंत्र के बड़ी संख्या में कर्मचारी ब्लड प्रेशर, शुगर जैसी बीमारियों से पीड़ित है। इन्हें प्रत्येक महीने दवाई के लिए अस्पताल जाना पड़ता है। अभी सेक्टर के स्वास्थ्य केंद्र बंद कर दिए जाने की वजह से इन बीमारियों के इलाज के लिए भी मरीजों को मुख्य चिकित्सालय सेक्टर 9 में जाना पड़ता है।इस तरह से संयंत्र कर्मचारियों को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है यह समझा जा सकता है लेकिन संयंत्र प्रबंधन को कर्मचारियों की ये समस्याये समझ नहीं आ रही हैं। अगर जल्द सेक्टर 1 हेल्थ सेंटर शुरू नही किया गया तो इसके लिए युवा कांग्रेस तथा एनएसयूआई के तत्वाधान में चरंबन्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा।

राज्य सरकार मदद के लिए तैयार लैकिन bsp द्वारा अब तक कोई चर्चा नही

आदित्य सिंह ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश के पश्चात जिलाधीश महोदय ने खनिज न्यास मद से सेक्टर 9 में डॉक्टरों की भर्ती और अन्य मदद की बात की गई थी लेकिन अब तक प्रबंधन द्वारा कोई कार्यवाही नही की गयी है..||
ज्ञापन सौपने वाले प्रदर्शनकारियों में फ़राज़ अहमद,गुरलीन सिंग,संदीप साव,आकाश कन्नौजिया,पलाश लिमेश,आकाश यादव, अमरेश गिरी,शशिकांत साव,शुभम शर्मा, श्रवण मांझी,राहुल सिंह,रवि,अमन सोनी, संगम यादव,अय्यूब,अमन रेखी,अर्जुन शर्मा,शरद मिश्रा,विशेष गौतम,राहुल मिश्रा,अनुपम त्रिपाठी,नसीम खान एवं अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित थे…||

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *