आवेदनों का निराकरण शीघ्र करें : कलेक्टर
1 min readगरियाबंद। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने अधिकारियों से कहा है कि जिले के ग्राम सुपेबेड़ा में महामहिम राज्यपाल के आगमन के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित क्षेत्रवासियों से प्राप्त आवेदनों का अधिकारी प्राथमिकता के साथ निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विभागों को आवेदन उपलब्ध करा दी गई है, यह सुनिश्चित किया जाए कि आवेदनों का निराकरण समयावधि में हो। इसी प्रकार विभागों द्वारा संचालित शासकीय योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों की सूची पृथक से उपलब्ध कराई जाए। कलेक्टर श्री धावड़े आज समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को उक्त निर्देश दिये।
उन्होंने जिले में धान खरीदी की समीक्षा करते हुए सभी खरीदी केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्था करने तथा देवभोग क्षेत्र में बाहरी राज्य की धान का आवक रोकने हेतु चेकपोस्ट व कर्मचारी नियुक्त करने अनुविभागीय दण्डाधिकारी को निर्देशित किया। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत व सुपोषण योजना हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों को संबंधित क्षेत्र में आश्रम-छात्रावासों के साथ ही शासन द्वारा संचालित समस्त योजनााओं का आकस्मिक भ्रमण कर माॅनिटर्रिंग करने कहा। उन्होंने जिले में एनजीजीबी के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की कमी न हो, इस पर भी अधिकारियों को विशेष ध्यान देने कहा। कलेक्टर ने अधिकारियों को कार्यालयीन आवश्यकता के मुताबिक सामग्री खादी ग्रामोद्योग विभाग से खरीदी सुनिश्चित करने कहा। कलेक्टर ने शासकीय कार्यालयों, स्कूल, आश्रम-छात्रावास परिसर में पौध रोपण हेतु अवाश्यकता के मुताबिक सूची अभी से वन विभाग को उपलब्ध कराने कहा। उन्होंने अधिकारियों को रोस्टर के अनुसार जिला कार्यालय प्रोटोकाॅल को वाहन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री के.के. बेहार, वनमण्डलाधिकारी श्री मयंक अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री आर.के. खुटे, एसडीएम सर्व श्री जे.आर. चैरसिया, जी.डी. वाहिले, भूपेन्द्र साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री बी.आर. साहू, सुश्री अंकिता सोम सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।