Recent Posts

January 10, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिला पंचायत के वन सभापति धनमती यादव ने दोना पत्तल केन्द्र का किया निरीक्षण

  • महिलाओं को स्व रोजगार से जोडने गरियाबंद डीएफओ द्वारा विशेष प्रयास किया जा रहा है – लोकेश्वरी नेताम
  • रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर

मैनपुर – आज मंगलवार को जिला पंचायत गरियाबंद के वन सभापति श्रीमती धनमती यादव एंव कृषि सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ने वन विभाग के स्थानीय कार्यो का समीक्षा बैठक लिया और हाथी प्रभावित क्षेत्र के ग्राम सिंहार , छिन्दौला, फरसरा, लुठापारा, कमारपारा, आमामोरा, ओंड, कुकराल, नगरार, अमलोर में इन दिनों लगातार हाथियों के झुण्ड के द्वारा गांव में पहुचकर ग्रामीणों के मकानों को तोडफोड कर जंहा नुकसान पहुचाया जा रहा है| वही धान व मक्का के फसलों को हाथियों के दलों के द्वारा रौंदा जा रहा है|

इस पर तत्काल मुआवजा प्रकरण बनाकर प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने की बात कही है|साथ ही वन सभापति धनमती यादव ने स्थानीय वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियो को कहा कि हाथि प्रभावित गांवो में लोगों को हाथियों से बचाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए| गांव में बैठक रखकर लोगों को प्रशिक्षित किया जाए साथ ही उन्हे प्रर्याप्त मात्रा में टार्च, मशाल और जरूरत की सामग्री विभाग के द्वारा उपलब्ध कराई जाए। पश्चात वन सभापति धनमती यादव एंव कृषि सभापति लोकेश्वरी नेताम ने मैनपुर वन विभाग में दोना पत्तल केन्द्र का निरीक्षण किया|

इस दौरान उन्हे बताया गया कि दोना पत्तल केन्द्र में क्षेत्र के 50 से ज्यादा महिलाओं को रोजगार मिल रहा है, अपने हाथों से वन सभापति एंव कृषि सभापति दोना पत्तल बनाकर देखा और उन्होने इस कार्य की प्रशंसा किया। वन सभापति श्रीमती धनमती यादव एंव कृषि सभापति लोकेश्वरी नेताम ने चर्चा में बताया कि महिलाओं को स्व रोजगार से जोडने के लिए गरियाबंद वन मंडलाधिकारी मंयक अग्रवाल द्वारा दोना पत्तल केन्द्र को फिर से प्रारंभ करवाकर जो स्वः रोजगार से जोडने का कार्य किया जा रहा है| इस कार्य की जितना भी प्रशंसा किया जाए कम है|

उन्होंने आगे कहा इस दोना पत्तल केन्द्र से क्षेत्र के महिलाओ को जंहा एक ओर रोजगार मिल रहा है वही वह आर्थिक रूप से सक्षम भी हो रहे हैं|इस मौके पर प्रमुख रूप से वन परिक्षेत्र अधिकारी कुल्हाडीघाट सुदर्शन नेताम, सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी मैनपुर उधोराम ध्रुव , के.सी. भोई, मनन सिंह ठाकुर आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *