जनपद देवभोग अध्यक्ष श्रीमती नेहा सिंघल ने विद्युत समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमत्री विष्णुदेव साय से किया मुलाकात
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से मुलाकात कर उन्हे क्षेत्र के समस्याओं से अवगत कराया
गरियाबंद। भाजपा के वरिष्ठ नेत्री एंव जनपद पंचायत देवभोग के अध्यक्ष श्रीमती नेहा सिंघल राजधानी रायपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से मुलाकात कर उन्हे क्षेत्र के समस्याओं से अवगत कराया और मांगपत्र सौंपकर देवभोग विकासखण्ड क्षेत्र में विद्युत विभाग के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। समस्या समाधान करने की मांग किया श्रीमती नेहा सिंघल ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विद्युत विभाग संबधित खम्भे हटाने और अन्य समस्याओं को लेकर 74 आवेदन प्राप्त हुआ है जिसके सबंध में विद्युत विभाग के अधिकारियों के द्वारा बजट नहीं होने की जानकारी जनपद पंचायत देवभोग की सामान्य सभा की बैठक में दी गई है इस मामले से मुख्यमंत्री को अवगत कराकर समस्या समाधान करने की मांग की गई है।
जनपद अध्यक्ष श्रीमती नेहा सिंघल ने बताया कि जनपद पंचायत कार्यालय देवभोग में नया भवन निर्माण के लिए भी मांग किया गया है क्योंकि पुराना भवन जीर्णशीर्ण हो चुका है बारिश के दिनों भवन में पानी का रिसाव होता है और प्लास्टर टुट टुटकर गिर रहा है कभी भी कोई दुर्घटना घटने की संभावना है साथ ही बारिश के दिनों में भवन के भीतर करंट फैल जाता है। श्रीमती नेहा सिंघल ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णदेव साय ने सभी समस्याओं का निराकरण करने की बात कही है।
- महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाडे से मुलाकात कर परियोजना अधिकारी नियुक्त करने की मांग
जनपद पंचायत के अध्यक्ष नेहा सिंघल ने महिल बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाडे से मुलाकात कर उन्हे मांगपत्र सौंपकर बताया कि देवभोग में महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी नही होने के कारण मैनपुर और देवभोग दो जगह का प्रभार एक अधिकारी द्वारा देखा जा रहा है जिसके कारण महिला बाल विकास विभाग के योजनाओं का लाभ जितना लोगो को मिलना चाहिए नही मिल पा रहा है उन्होने तत्काल देवभोग में महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी से रिक्त सुपरवाईजर नियुक्ति की मांग की है।