Recent Posts

January 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने वार्षिक उत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमलीपदर में वार्षिक उत्सव का आयोजन

मैनपुर। मैनपुर विकासखण्ड के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमलीपदर में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति स्मृति ठाकुर ने मां सरस्वती की छायाचित्र की पूजा अर्चना कर किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत अमलीपदर के सरपंच सेवन पुजारी, विशेष अतिथि श्रीमति मणी भोसले, हेमु मांझी, संगीता यादव, नरेन्द्र यादव, नरेन्द्र ताम्रकर, श्याम कुमारी, भुनेश्वर बाबर विशेष रूप से उपस्थित थे।

इस दौरान विद्यालय के छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही 2021-22 कक्षा बारहवीं में प्रवीण सूची में आने वाले छात्र तानिया ताम्रकर, कक्षा दसवीं की छात्र डाली पटेल, डाली साहू, 2020-21 में कक्षा बारहवीं की छात्र सरिता तथा कक्षा दसवीं की छात्र नेत्रांति यादव को पुरस्कार दिया गया साथ ही विभिन्न कार्यक्रम व प्रतियोगिता में शामिल छात्र -छात्राओं को भी जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति स्मृति ठाकुर के हाथो पुरस्कार बांटा गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति स्मृति ठाकुर ने सभी छात्र -छात्राओं को वार्षिक उत्सव की बधाई देते हुए कहा क्षेत्र के स्कूली बच्चों में छिपी हुई विलक्षण प्रतिभा को उभारने एवं मंच प्रदान करने में ऐसे आयोजनों का विशेष योगदान रहता है ऐसे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हमारे लोकजीवन के विविध रूपों से हम सबको परिचित कराकर जीवन के विविध सोपानों और रंगों को प्रकट करती है, क्षेत्र में ऐसे आयोजन निरंतर हो और ग्रामीण प्रतिभा बड़ी मंचों तक पहुँचे यह हमारा प्रयास होना चाहिए। श्रीमति ठाकुर ने कहा कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिभाओं को सामने आने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सरपंच सेवन पुजारी ने सभी छात्र -छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा यहां के छात्राएं पढ़ाई में आगे है उन्होने सभी बच्चो को मन लगाकर पढ़ाई करने के साथ अपने परिवार व क्षेत्र जिला प्रदेश का नाम रौशन करने की बता कही। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय प्रमुख आलोक राव वाघे ने किया। कार्यक्रम में सभी छात्राओं सहित ग्राम अमलीपदर के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।