Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने द्वीप प्रज्जवलन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया शुभारंभ

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • आज के छात्र देश के भावी कर्णधार – स्मृति ठाकुर

मैनपुर – हमारे क्षेत्र के स्कूली बच्चों में छिपी हुई विलक्षण प्रतिभा को उभारने एवं मंच प्रदान करने में इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजनों का विशेष योगदान रहता है सांस्कृति कार्यक्रम के आयोजन से बच्चो और पालको के साथ सभी में उत्साह देखने को मिल रहा है। उक्त बाते जिला ंपचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमति स्मृति ठाकुर ने एम मनु पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के शुभारंभ में कही। श्रीमति ठाकुर ने आगे कहा आज के छात्र देश के भावी कर्णधार है उन्होने सभी छात्र -छात्राओं को बधाई देते हुए कहा सांस्कृतिक कार्यक्रमो के माध्यम से हमारे छात्र -छात्राओं को अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिल रहा है।

उन्होंने सभी छात्र -छात्राओं से मन लगाकर पूरी मेहनत के साथ दृढ़ ईच्छाशक्ति के साथ पढ़ाई करने के साथ अपना, परिवार और क्षेत्र के साथ प्रदेश व देश का नाम रौशन करने का आह्वान किया। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता दुर्गाचरण अवस्थी, अरूण मिश्रा, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष भुपेन्द्र मांझी, सुकचंद बेसरा, गुरूनारायण तिवारी, लुदर साहू, तहसीलदार रमाकांत साहू, होरीलाल साहू, राजेश तिवारी, प्राचार्य एम मिश्रा, संचालक हेमंत मिश्रा, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी देवनाथ बघेल, तेजराज ठाकुर, मंडावी मिश्रा, रोहित तिवारी विशेष रूप से उपस्थित थे।

विद्यालय में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्जवलन व पूजा अर्चना कर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति स्मृति ठाकुर एवं अन्य अतिथियों ने पूजा अर्चना कर किया इस दौरान विद्यालय के छोटे -छोटे छात्र -छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया एकल नृत्य, सामुहिक नृत्य एवं जनजागरूकता प्रहसन के साथ देशभक्ति गीत, भाषण सहित अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसका उपस्थित सैकड़ो लोगो ने तालिया बजाकर जमकर उत्साहवर्धन किया।