पिस्टल शूटिंग में अब्बल रैंक हासिल की दिव्याश प्रियदर्शिनी ने
1 min read- अंगुल
उड़ीसा राइफल एसोसिएशन द्वारा भुवनेश्वर में उत्कल कराटे स्कूल परिसर स्थित शूटिंग रेंज पर राज्य स्तर की चौथा लक्ष्य शूटिंग स्पोर्ट्स का खिताब आयोजित हो गया है। शूटिंग स्पर्धा मैं पूरी तरह सरकार की कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार प्रतिभागियों को सम्मिलित किया गया था, जिसमें 10 मीटर एयर पिस्टल ( जूनियर महिला वर्ग) स्पर्धा में अंगुल जिले की तालचेर निवासी “दिव्याशा प्रियदर्शिनी चोपदार ” 525 अंक हासिल करते हुए अव्वल रैंक में रही हैं। गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्तर पर रिनाउन शूटर योग्यता हासिल के लिए 503 अंक तय किया गया है। लिहाजा दिव्याशा प्रियदर्शिनी की उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ 525 अंक स्कोर काफी मायने रखता है जिसे लेकर शूटिंग जानकारों के बीच चर्चे की बात बनी हुई है। दिव्याशा की माता सुसूश्री पात्र एवं पिता दिलीप कुमार चौपदार दोनों पत्रकार है l उनका कहना है कि पिस्टल शूटिंग के लिए बेटी बहुत मेहनत कर रही है।
महंगे स्पोर्ट्स होने के बावजूद हमारी ओर से यथासंभव कोशिश चल रही है। दिव्याशा अभी एमसीएल जगन्नाथ डीएवी पब्लिक स्कूल के सातवीं कक्षा की छात्रा है l इसलिए स्कूल में खुशी का माहौल छाया हुआ है साथ में स्कूल के अध्यक्ष , शिक्षक, शिक्षिकाएं, खेल शिक्षक तथा विद्यार्थियों ने बधाई दिए हैं।
दिव्याशा का कहना है कि मेरी सफलता के पीछे तालचेर राइफल क्लब के फाउंडर बलरामपुर एवं तालचेर राजघराना तथा राइफल क्लब के कार्यकर्ता , एमसीएल जगन्नाथ एरिया पूर्व महाप्रबंधक एम.जी ब्रह्मापुरकर. जगन्नाथ डीएवी पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष श्रीमती शुक्ला चक्रवर्ती के साथ स्कूल की सभी शिक्षक , शिक्षिका एवं सहपाठियों का प्रोत्साहन के चलते संभव हुआ है। सर्वोपरि तालचेर विधायक श्री बृज किशोर प्रधान द्वारा निर्मित आधुनिक शूटिंग रेंज एवं प्रोत्साहन काफी मददगार साबित हुई है। आगे सभी का सहयोग रहने से अच्छे प्रदर्शन के साथ देश के लिए खेलते हुए मेडल हासिल का लक्ष्य बुलंद की हूं।