Recent Posts

December 29, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पुलिस चौकी लवन में पत्रकारों का दीवाली मिलन एवं पत्रकारवार्ता

Diwali meeting of journalists and journalists at police post Lavan

बलौदाबाजार। पुलिस चौकी लवन में आज प्रेस क्लब लवन के पत्रकारों का पुलिस चौकी लवन के सौजन्य से दीवाली मिलन एवं पत्रकार वार्ता सम्मेलन का आयोजन रहा।जिसमें प्रेस क्लब लवन के सभी पत्रकारों की उपस्थिति रही।यह आयोजन पुलिस चौकी प्रभारी विकास चंद राय की  के सौजन्य एवं उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। आयोजन में प्रेस क्लब लवन एवं पुलिस चौकी प्रभारी सभी एक दूसरे को दीपावली मिलन समारोह के लिए बधाई दिये।

Diwali meeting of journalists and journalists at police post Lavan

पत्रकारों में प्रेस क्लब लवन अध्यक्ष दिनेश धीवर, सचिव खगेन्द्र जायसवाल, उपाध्यक्ष राजकपूर साहू, कोषाध्यक्ष गोलू कैवर्त, सह कोषाध्यक्ष सुमंत साहू,संघठन मंत्री भावेश तिवारी,सरंक्षक दानी राम साहू, सदस्यों में संजय जांगड़े, मुरारी साहू,के अलावा पुलिस चौकी स्टाफ मौजूद रहे।पत्रकार वार्ता एवं सम्मेलन में प्रेस क्लब लवन के पत्रकारों ने पुलिस चौकी प्रभारी विकास चंद राय को दीपावली पर्व की बधाई देते हुए उनके द्वारा दीपावली पर्व में क्षेत्र में  अमन चैन एवं शान्ति व्यवस्था कायम करने के लिए बधाई भी दिये।गौरतलब हो कि चौकी प्रभारी के पदस्थापना से क्षेत्र में इस बार दीपावली का पर्व बहुत शान्ति व्यवस्था के साथ मना।चौकी प्रभारी की इस सराहनीय एवं उत्कृष्ट पहल की तारीफ प्रेस क्लब लवन के सभी सदस्यों ने किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *