Recent Posts

May 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राजीव गांधी शिक्षा मिशन के तहत पिपरछेड़ी कला स्कूल में आहता निर्माण अधूरा जिम्मेदार पर अब तक नहीं हुई कार्यवाही

1 min read
  • रिपोर्टर, गोलू वर्मा पिपरछेड़ी कला, गरियाबंद

गरियाबंद। जिला के पीपरछेड़ी कला स्कूल में राजीव गांधी शिक्षा मिशन के तहत आहता निर्माण होना था जो कि लगभग 5,80,000 सीमेंट काथा जिसका निर्माण अब तक अधूरा है, लेकिन इस पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी शुध नहीं लिया जा रहा है। आज प्रयत तक ऐसा और ऐसा और भी स्कूल है जिसका आहता निर्माण अभी तक के अधूरा है। अब सवाल यह खड़ा होता है कि जिम्मेदार एजेंसियों के ऊपर अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं किया जा रहा है।

विवोः इसी दरमियान ग्राम पंचायत पीपरछेड़ी कला आश्रित ग्राम का छपारा के स्कूल के आहता निर्माण आधा अधूरा बनाया गया है। पूर्व सरपंच से बात करने पर पता चला कि हमने पूर्व में रहे पंच प्रकाश वर्मा को निवासी पिपरछेड़ी कला आहता निर्माण का ठेका दिया था।

अब तक आहता निर्माण क्यों अधूरा है। वहीं बता सकता है लेकिन जब प्रकाश वर्मा से पूछा गया। इसके बारे में तो उन्होंने कहा कि आहता निर्माण के संबंध में मैं कुछ नहीं जानता हूं। समझ से परे यह है कि उस आधा अधूरा आहता जिम्मेदारी किसके ऊपर थी।

विवो. 02 जब हमने B R C C गरियाबंद से बात की इस संबंध में तो उन्होंने यह 2012-13 मैं स्वीकृत हुआ और आहता का कार्य पूरा कर नहीं पाया। इस आहता निर्माण का राशि दो किस्तों में जिसका एक किस्त जारी हो चुकी है। 2,80,000 निर्माण एजेंसियों द्वारा कार्य को जल्द नहीं कर पाने की वजह से बाकी राशि लैप्स हो गया बताया ।

  • गेंद लाल दीवान (सरपंच पीपरछेड़ी कला)
  • गैंदलाल (सचिव) (ग्राम पंचायत पीपरछेड़ी कला)
  • प्रकाश वर्मा ( पूर्व पंच)
  • ग्राम वासी, रजनी बाई नेताम पूर्व सरपंच पीपरछेड़ी कला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *