गौठानों के बंद होने से सड़क पर आये पशु, हादसों में इजाफा- गेंदु यादव
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद। सड़कों पर घूम रहे मवेशियों के कारण गंभीर हादसे की आशंका व्यक्त करते हुए ब्लॉक कांग्रेस मैनपुर के महामंत्री गेंदु यादव ने कहा पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा नरवा, गरवा, घुरूवा और बाडी योजना के तहत गांव गांव गौठान निर्माण कर पशुओं को एक जगह चारापानी की व्यवस्था किया गया था लेकिन छत्तीसगढ में भाजपा की सरकार बनते ही गौठान बंद हो गये जिसके कारण आये दिनों एक ओर जहा मवेशी सडक में दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। वही दुसरी सडक पर हादसे बढ़ गये है। मैनपुर से महज 03 किलोमीटर दुर गौरघाट में अज्ञात वाहन ने 06 दिन पूर्व 07 मवेशियों को अपने चपेट में ले लिया जिससे 06 मवेशियों की घटना स्थल पर मौत हो गई। वही मैनपुर देवभोग और गरियाबंद मार्ग में इन दिनों मवेशियों के खुले में घुमने से दुर्घटना बढ़ गई है।
श्री यादव ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा संचालित गोधन न्याय योजना गौठान को बंद कर पशुओं को सड़क पर छोड़ दिया गया है, जिसके चलते दुर्घटनाओं में गौ वंशों की मृत्यु तथा कभी-कभी मवेशियो के कारण राहगीरों के साथ अप्रिय घटनाएं जैसे हालात सामने आ रहे हैं। एक तरफ जहां किसान खुली चराई से परेशान है। वहीं, सड़कों पर दुर्घटनाएं बढ़ गई है, श्री यादव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गौ वंशों के संरक्षण के लिए गौठान जैसी बेहतरीन योजना लेकर आये थे। यह योजना पूरे देश में सुपरहिट साबित रही। देश भर के विभिन्न राज्यों ने योजना की सराहना की। इस योजना के माध्यम से गोबर खरीदी, गौ मूत्र की खरीदी से गौ पालकों को अतिरिक्त आय का लाभ भी समूह मिला और माताएं-बहनें वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाकर सशक्त हुई।