Recent Posts

November 22, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अमलीपदर अधूरे पुल एप्रोच मार्ग नहीं होने से ग्रामीण और छात्र-छात्राएं हो रहे दुर्घटनाओं के शिकार, अमलीपदर के सरपंच सेवन पुजारी 7 अगस्त से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • एप्रोच मार्ग में सुधार की मांग को लेकर सरपंच ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड अंतर्गत अमलीपदर सुखा नदी में लोक निर्माण विभाग सेतु निगम द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से पूल का निर्माण कार्य किया जा रहा है लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारियों के लापरवाही के कारण पूल निर्माण स्थल के किनारे एप्रोच मार्ग नहीं बनाने के कारण बारिश के इन दिनों ग्रामीण व छात्र-छात्राएं दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। कई बार ग्रामीणों ने एप्रोच मार्ग निर्माण की मांग कर थक चुके हैं लेकिन इस गंभीर समस्या की ओर संबंधित विभाग के अफसरों के द्वारा ध्यान नहीं देने से ग्राम पंचायत अमलीपदर के सरपंच एवं आदिवासी नेता सेवन पुजारी ने 07 अगस्त से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है। साथ ही इस संबंध में तहसीलदार एवं थाना प्रभारी को आज ज्ञापन भी सौंपा है।

बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से प्रदेश के कई नदी- नाले उफान पर हैं वही गरियाबंद जिले के नवीन तहसील ग्राम अमलीपदर मे स्थित सुखा नदी मे बाढ़ के बाद लोग एप्रोच मार्ग से आवागमन कर रहे है अमलीपदर सूखा नाला पर वर्ष 2020-21 में 7 करोड़ की लागत से पुल निर्माण की मंजूरी तो मिल गई, पर आज भी इस क्षेत्र के लोगों की समस्या जस की तस बनी हुई है। 150 मीटर पुल के निर्माण की जवाबदारी पीडब्ल्यूडी के सेतु संभाग को मिला है स्वीकृत पुल के बगल मे बारिश के दिनों मे लोगो के आवागमन हेतु नदी के तल से केवल एक फिट उपर एप्रोच मार्ग बनाया गया जो तेज बहाव में डूब चुका है और आने जाने वाले ग्रामीणों के लिए जी का जंजाल बन चुका है इस एप्रोच मार्ग से गुजर कर लोग घायल हो रहे हैं कई छात्र-छात्राएं भी दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं जिसे लेकर ग्रामीण बेहद परेशान हैं अब एप्रोच मार्ग में मरम्मत की मांग को लेकर सरपंच अमलीपदर सेवन पुजारी द्वारा एक ज्ञापन तहसीलदार को सौप मांग किया है कि पांच दिवस के भीतर एप्रोच मार्ग में अगर सुधार नहीं किया जाता है तो दिनांक 07/08/2024 को सुखा नदी के पास धरना स्थल बनाकर सरपंच अमलीपदर सेवन पुजारी द्वारा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल किया जाएगा अमलीपदर सरपंच सेवन पुजारी ने तहसीलदार को ज्ञापन सौपते बताया कि ग्राम पंचायत अमलीपदर के सुखा नाला में वर्ष 2020-21 में पुल निर्माण हेतू स्वीकृति मिली लेकिन शासन प्रशासन और ठेकेदार के नाकामयाबी के चलते आज पर्यन्त तक पुल निर्माण नहीं हो सका है आवाजाही के लिये रपटा के पास एप्रोच रोड का निर्माण घटिया तरीके से करने के कारण आए दिन लोग इसमें दुर्घटना के शिकार हो रहे है एप्रोच रोड में रेत एवं पानी भर गया है और रपटा में पुल निर्माण के समय जगह जगह बडे बडे गड्‌डे बन गये है जिससे आने जाने वाले राहगीर स्कूली छात्र छात्राएं रोज गिर रहे है। कभी भी इस नाला में अनहोनी घटना घट सकती है जिसका इंतजार शासन प्रशासन कर रही है। सरपंच ने आगे बताया कि अमलीपदर हमारे अंचल के सबसे बड़े बसाहट है जो कि एक व्यपारिक केन्द्र भी है इसके अंतर्गत 40 ग्राम अपने रोजमर्रा की आवश्यकता के लिये अमलीपदर पर आश्रित है लेकिन आज तक पुल निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है और सही तरीके से एप्रोच रोड नही बनने से मै सेवन सिंह पुजारी सरपंच ग्राम पंचायत अमलीपदर आज दिनांक 02/08/2024 को आपके समक्ष यह ज्ञापन प्रस्तुत कर रहा हूं यदि आगामी पांच दिवस के भीतर एप्रोच रोड में सुधार कार्य प्रारंभ करवाया जाये अन्यथा प्रारंभ नहीं होने के स्थिति में दिनांक 07/08/2024 से मेरे द्वारा अनिश्चित कालीन भुख हडताल में बैठा जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।