पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर और रक्षा टीम के सहयोग से बुजुर्ग महिला को मिला आश्रय
पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज श्री दीपांशु काबरा के ट्विटर हैंडल पर सरकंडा क्षेत्र में गायत्री हॉस्पिटल के पास एक अज्ञात बेसहारा 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला के लिए आश्रय और सुरक्षा हेतु मदद मांगी गई।
इस ट्विट पर तत्काल संज्ञान लेते हुए आईजी बिलासपुर द्वारा बिलासपुर पुलिस को निर्देशित किया गया । चूंकि मामला महिला सम्बन्धी था,थाना सरकंडा टीम साथ रक्षा टीम मौके पहुँच कर महिला के सम्बंध में जानकारी लेकर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। बुजुर्ग महिला बंगाली भाषा मे बात करते हुए अपना नाम कविता आदित्य और पति का नाम पन्ना आदित्य साथ ही बेटी का नाम प्रियम बता रही थी। लेकिन बिलासपुर किस तरह आई और कहा की रहने वाली हो पूछने पर कोई जवाब नही दे पा रही थी। बुजुर्ग महिला को खाना खिलाया गया व कोविड टेस्ट कराकर महिला को रक्षा टीम बिलासपुर द्वारा उज्ज्वला होम में आश्रय व सुरक्षा की दृष्टि से दाखिल कराया गया।
महिला और बच्चों के प्रति उत्कृष्ट मानवीय संवेदना का परिचय देते हुये इस मामले की गंभीरता को देखते हुए असहाय बुजुर्ग महिला की मदद पुलिस महानिरीक्षक महोदय और बिलासपुर पुलिस अधीक्षक व रक्षा टीम द्वारा की गई।