ग्राम पंचायत सचिवों के साथ रोजगार सहायक भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
- मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के कई पंचायत भवनों मे लटके रहे ताले, शासन के महत्वपूर्ण कार्य होने लगे प्रभावित
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र में पंचायत सचिव संघ द्वारा पिछले पांच दिनों से लगातार अपने एक सुत्री मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हडताल किया जा रहा है और लगातार धरना प्रदर्शन कर शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी किया जा रहा है। अभी ग्राम पंचायत सचिवों का धरना प्रदर्शन जारी है और इसी बीच आज बुधवार से मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के सभी 74 ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायको ने भी अपनी मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया है। लगातार सचिवो के बाद रोजगार सहायको के अनिश्चित कालीन हडताल में चले जाने से अब शासन के महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित होने लगे है। मैनपुर विकासखण्ड के दुरस्थ वनांचल क्षेत्रो में ग्राम पंचायत कार्यालयों में आज दिनभर ताला लगा रहा, कई पंचायत कार्यालय खुले भी नहीं और अब ग्रामीणों को हड़ताल के चलते भारी परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है।
खासकर शासन के महत्वपूर्ण योजना, नरवा, गरवा, घुरूवा योजना के तहत गोबर खरीदी, मनरेगा योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य, सरकारी भवन व अन्य निर्माण के साथ ग्राम पंचायतो में आम व्यक्ति को मिलने वाली योजनाआें की लाभ जैसे पेंशन योजना, राशन कार्ड, जन्म मृत्यू प्रमाण पत्र, आय , जाति निवास प्रमाण पत्र कांजी हाउस संचालन, नल जल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अनेक योजनाओं का संचालन में परेशानी आने लगी है।
सरपंच संघ और जिला पंचायत सभापति ने आंदोलन के समर्थन में पहुंचे
मैनपुर में चल रहे सचिव संघ और रोजगार सहायक संघ के आंदोलन को समर्थन देने जिला पंचायत गरियाबंदं के सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम एंव सरपंच संघ के अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर के साथ बड़ी संख्या में सरपंचों ने धरना प्रदर्शन स्थल में पहुचकर उनके आंदोलन को समर्थन करते हुए शासन से मांग किया कि ग्राम पंचायत के सचिव कोरोना संक्रमण के गंभीर दौर में लोगो की सेवा के लिए सबसे आगे रहकर कार्य किये है। और कई सचिव प्रदेश में कोरोना संक्रमण के शिकार भी हो गए कांग्रेस ने चुनाव से पहले सभी अनियमित कर्मचारियों को सरकार बनने के बाद नियमित करने का वायदा किया था तो सरकार को वायदा निभाना चाहिए और पंचायत सचिवों रोजगार सहायकों की मांग को तत्काल पुरा किया जाना चाहिए ।
इस मौके पर प्रमुख रूप से सचिव संघ के ब्लाॅक अध्यक्ष तुकाराम नायक, संतोष गुप्ता, श्रीमती अनिल नेताम, पूर्व अध्यक्ष प्रेमलाल ध्रुव, सुन्दर लाल खरे, दशरू जगत, त्रिवेण नागेश, ओमप्रकाश कोमर्रा, रामेश्वर ध्रुव, पुस्तम कपील, वशंत सिन्हा, दुु्रप सिंह सेानवानी, कैलाश यदु, सत्यरंजन हसंराज, सलाम खान, डिगनेश्वर यदु, देवीसिंह मांझी, जलंधर राजपुत, लक्ष्मीनाथ, राजकुमारी मांझी, पुष्पा सिन्हा, रूपेन्द्र साहू, निलाम्बर यदु, हुलार यादव, कैलाश ठाकुर, चम्पेश्वर दास, पुसऊराम निषाद, नरिया राम दंता, भुवन वर्मा, निर्मल देशमुख, संजय राजपुत, चन्द्रकांता, डोमेश्वरी महिलांगे, योगेन्द्र यादव, त्रिलोक नागेश, एंव ग्राम रोजगार सहायक संघ के ब्लाॅक अध्यक्ष दलगंजन तांती, सचिव तुलेश साहू, खिरसिंह प्रधान, संतोषी ठाकुर, शिव बसंत राठौर, गुलाब राम साहू, देवीसिंह नेताम, टंकधर वैष्वण, चैनसिंह मरकाम, रमेश कुमार प्रधान भोजलाल नेताम सहित सैकडो की संख्या में ग्राम पंचायत के सचिव एंव रोजगार सहायक शामिल है ।