Recent Posts

May 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

Exclusive… मैनपुर नगर के नजदीक पहली बार पहुंचा जंगली हाथियों का दल, दिनभर मैनपुर से तीन किलोमीटर दुर फुलझर घाटी पर डाले रखा डेरा

  • रात 7ः10 मिनट में मैनपुर देवभोग नेशनल हाईवे सड़क को किया पार दोनों तरफ लगी रही वाहनों की लंबी काफिला
  • वन प्रशासन, राजस्व प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन लोगों की सुरक्षा को लेकर दिनभर रहे अर्लट, लोगों की सुरक्षा के लिए नेशनल हाईवे में आना जाना किया घंटों प्रतिबंधित
  • शेख हसन खान, गरियाबंद, मैनपुर

मैनपुर – जंगली हाथियों का दल आखिर तहसील मुख्यालय मैनपुर में अपना दस्तक आज गुरूवार को दे ही दिया। जंगली हाथियों के दल मैनपुर के नजदीक तीन किलोमीटर की दुरी फुलझर घाटी नाहनबिरी जंगल में सुबह से देर शाम तक अपना डेरा डाले रहे जो दिनभर मैनपुर नगर में चर्चा का विषय बना रहा। अभी समाचार लिखे जाने के कुछ समय पहले शाम 07ः10 मिनट में नेशनल हाईवे मैनपुर देवभोग 130 सी को फुलझर के पास लगभग 15 हाथियों के दल ने पारकर फुलझर बांध के तरफ बढ़ रहा है। मैनपुर नगर के इतना नजदीक पहली बार हाथियों के दल ने दस्तक दिया है जिसके चलते सुरक्षा के लिहाज से वन प्रशासन, राजस्व विभाग एंव पुलिस प्रशासन की टीम सुबह 06 बजे से ही क्षेत्र में सक्रिय हो गये थे और हाथी प्रभावित क्षेत्र में लोगों का आवाजाही पुरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया था। साथ ही हाथियों के दल ने नेशनल हाईवे मार्ग को पारकर फुलझर की ओढ बढना चाह रहे थे लेकिन लगातार नेशनल हाईवे में वाहनों की आवाजाही लगे रहने के कारण हाथियों के दल नेशनल हाईवे के किनारे अपना जमवाड़ा बना लिये ।

वन विभाग , राजस्व विभाग, और पुलिस प्रशासन की टीम भी तत्काल नेशनल हाईवे मार्ग फुलझर घाटी के पास दोनो तरफ वाहनो की आवाजाही घंटो रोककर रखा ताकि हाथियों के दल आसानी से नेशनल हाईवे को पार कर निकल जाये और किसी ग्रामीण को कोई नुकसान न पहुंचाएं। अंततः वन विभाग की रणनिति पुरी तरह कारगर साबित हुई। दोनों तरफ वाहनों को रोक देने से रात 07ः10 मिनट में अंधेरा छाते ही हाथियों के दल ने नेशनल हाईवें को पार कर फुलझर जलाशय के तरफ रूख किया है।

ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व ही हाथियों के दल ने मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के ढोलसरई के एक युवक की फोटो खीेचने के दौरान जान ले लिया था और जमकर फसल को नुकसान पहुंचाकर धमतरी जिला के अरसीकन्हार परिक्षेत्र में चला गया था। कल पुनःबुधवार शाम 06 बजे के आसपास गौरगांव रिसंगाव के जंगल को क्रास कर इन हाथियांे के दल ने तौरेंगा परिक्षेत्र के जंगल को पार कर रात में ही पेंड्रा, खूदूरबाहरा, और झरियाबाहरा के जंगल में पहुच गया और मैनपुर वन परिक्षेत्र के इन ग्रामो में इन हाथियों के दल ने रात में जमकर उत्पात मचाया कई। किसानों के फसलों को बुरी तरह से रौंदा है कई किसानों के खेत में बने झोपड़ी और लारी को तोडकर फैंका है इस हाथियों के झुण्ड में 15 की संख्या होने की बात बताई जा रही है जिसमें एक दो तीन दिन के नन्हे शावक और दो और शावक होने की जानकारी मिली है जिसके चलते यह हाथियों का दल काफी आक्रमक है।

साथ ही अपने शावको की सुरक्षा को लेकर हाथियों के दल पुरी तरह सजग है। रात को हाथियांे के दल ने धमतरी झरियाबाहरा मुख्य मार्ग को जब पार किया तो इसकी जानकारी झरियाबाहरा के ग्रामीणों को लग गई थी। उन्होंने वन विभाग को इसकी जानकारी दे दे थी। आज सुबह से ही मैनपुर नगर सहित पुरे क्षेत्र में मैनपुर नगर के नजदीक हाथियों के दल पहुच जाने की जानकारी लगती है लोगो में भारी दहशत देखने को मिला। और दिनभर हाथियों के दल ने मैनपुर नगर से महज तीन किलोमीटर दुर फुलझर घाटी ,नाहनबिरी जंगल क्षेत्र में नेशनल हाईवे के किनारे अपना डेरा डाला ऐसे संभावना व्यक्त किया जा रहा है कि सडक के उस पर ग्राम फुलझर मंे एक जलाशय है। और यह हाथियों का दल अपना प्यास बुझाने देर शाम को नेशनल हाईवे को पार कर फुलझर के तरफ बढ़े हैं। साथ ही वन विभाग की पुरा टीम हाथियों के दल पर नजर रखे हुए हैं। उम्मीद जताई जा रही है यह हाथियों का दल ग्राम जिडार, चलकीपारा, रामपारा, सिंहार, लूठापारा, होते हुए सिकासार जलाशय के तरफ बढ सकती है। बरहाल मैनपुर नगर के नजदीक आज हाथियेां के दल पहुच जाने से दिनभर यह जनचर्चा का विषय बना रहा।

इस दौरान प्रमुख रूप से सुरक्षा की दृष्टि में सडक के दोनो तरफ वन विभाग के एसडीओ राजेन्द्र प्रसाद सोरी, वन परिक्षेत्र अधिकारी कुल्हाडीघाट अमरनाथ सिंह ठाकुर, वन परिक्षेत्र अधिकारी इदागांव योगेश रात्रे, वन परिक्षेत्र अधिकारी तौरेंगा, श्री नेताम, के.सी.भोई, , बैकुठ ठाकुर, अघन सोरी, तहसीलदार कृष्णमूर्ति दीवान, मुख्यकार्यापालन अधिकारी नरसिंह धु्रव, ए.एस आई सुरेश निषाद, कांगे्रस नेता नीरज ठाकुर, बोईरगांव के सरपंच सहदेव साण्डे, भाठीगढ के सरपंच जिलेन्द्र नेगी व बडी संख्या में शासन प्रशासन के स्थानीय अधिकारी कर्मचारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

क्या कहते है वन विभाग के एसडीओ

वन विभाग मैनपुर के एसडीओ राजेन्द्र सोरी ने हरिभूमि को बताया कि पहली बार हाथियों के दल मैनपुर नगर के नजदीक पेट्रोल पम्प के पास पहुच गया और यह हाथियों के दल धमतरी जिला के रिसगांव जंगल से तौरेंगा परिक्षेत्र पेंड्रा, झरियाबाहरा होते हुए फुलझर घाटी सुबह 07 बजे के आसपास पहुंचे। हमारे हाथी मित्रदल के सदस्य लगातार ट्रैकिंग कर रहे हैं और जिस जिस रास्तों से हाथियों के दल गुजर रहे हैं। सुरक्षा के लिहाज से एक दिन दो दिन पहले ही मुनादी करवा रहे हैं। लोगों को जंगल के तरफ अकेला नहीं जाने की अपील किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस हाथियों के दल में 15 हाथी जिसमें एक हाथी एकदम छोटा शावक है और यह हाथियों का दल अपने पुराने रास्ते होते हुए सिकासार के तरफ बढ़ने की उम्मीद है।

एसडीओ श्री सोरी ने आगे बताया कि नगरवासियों यात्री के सुरक्षा को देखते हुए कुछ घंटों के लिए नेशनल हाईवें को दोनो तरफ से रोका गया था जिससे हाथियों के दल आसानी से नेशनल हाईवें को पार कर जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *