Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पिछले महीने से तीन गुना ज्यादा बिजली बिल भेज रहा विभाग, जनता परेशान

1 min read

पिछले महीने से तीन गुना ज्यादा बिजली बिल भेज रहा विभाग, जनता परेशान
हाफ रेट का ग्राहकों को नहीं मिल पा रहा फायदा

HALF बिजली का वादा झूठा निकला त्राहिमाम बिजली बिल
पिथौरा. (शिखादास )

महासमुँद

लाॅकडाउन के बाद दूसरा बड़ा झटका अब बिजली विभाग दे रहा है। मीटर रीडिंग नहीं हा़े पाने से औसत बिल दिया जा रहा है जो कि हर महीने आने वाले बिजली के बिल से तीन से चार गुना अधिक है। आम जनता काे इस महीने के बिल से तगड़ा करंट लगा है। बिजली गुल से परेशान होने वाली जनता बिल देखकर बाहर निकलने मजबूर हा़े रही है। लॉकडाउन में एक तरफ सभी विभागों द्वारा लोगों को सहूलियत दी जा रही है तो दूसरी तरफ बिजली विभाग लोगों को परेशान करने में लगा है। लॉकडाउन के चलते सभी लोग घर पर हैं। शासन, प्रशासन, सामाजिक संस्थान सहित सभी विभाग लोगों को सुविधाएं देने में लगे हैं, पर बिजली विभाग उपभोक्ताओं को परेशान कर रहा है। गर्मी का मौसम है फिर भी हर एरिया में घंटों बिजली गुल हो रही है।

दूसरी तरफ लोगों को बिजली का बिल देखकर करंट लगने लगा है, क्योंकि बिजली विभाग इस बार बिना मीटर रीडिंग के बिल भेजा रहा है। औसत बिजली सामान्य बिल से 3 से 4 गुना ज्यादा है, इससे लोग परेशान हैं। बिजली विभाग लोगों को घर से बाहर निकलने मजबूर कर रहा है। अब बिजली बिल लेकर लोग स्थानीय जोन ऑफिस में संपर्क कर रहे हैं। वहां भी उन्हें कोई सँतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है। लोगों को कहा जा रहा है कि लॉकडाउन के बाद आना। अब ऐसे में अगर समय पर लोग बिजली बिल नहीं पटाएंगे तो उन्हें सरचार्ज भी देना पड़ेगा। एक तो लोगों को पहले ही अधिक बिल मिल है अब सरचार्ज की चिंता भी उन्हें सताने लगी है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि जब मीटर रीडिंग होगी, तब जिनका अधिक बिल आया है, उसे एडजेस्ट कर लिया जाएगा।

आज E.E M.L.SAHUसे सँपकॆ नही हो पाया विभागीय एक अधिकारी ने कहा LOCKDOWN में घरों पर ही लोग रहे तो कूलर A.C. पँखा TVयानि ELECTRONIC ऊपकरण ज्यादा USE हुए /बिजली खपत ज्यादा हुई तो बिजली बिल भी उसी हिसाब से आया हैं ।
SOFTWARE में कोई गड़बड़ी नही है ।
31 मई तक PAIDकरने पर कोई LATE FEE नहीं जुड़ेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *