Recent Posts

May 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

देवभोग क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक ने नलजल योजना, रीपा एवं सिंचाई केनाल कार्य में धीमी गति पर जमकर लगाई फटकार

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • अमाड़ सिंचाई परियोजना के निरीक्षण कर जून तक कार्य पूर्ण करने का दिया आदेश

मैनपुर । गरियाबंद जिले के युवा कलेक्टर प्रभात मलिक मैनपुर देवभोग क्षेत्र के अंतिम सीमा ओड़िशा से लगे ग्राम पंचायत झाखरपारा के औचक निरीक्षण पर बुधवार को पहुंचे इस दौरान नये शिक्षा सत्र से संचालित होने वाले स्वामी आत्मानंद विद्यालय के संबंध में स्थानीय अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बच्चों की बैठक व्यवस्था से लेकर तमाम सुविधाएं नये शिक्षा सत्र से पूर्व उपलब्ध कराने कहा है। ग्राम झाखरपारा में पीएचई विभाग द्वारा लाखो रूपये की लागत से निर्माण किये जा रहे नलजल योजना का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य के धीमी गति पर कलेक्टर ने जमकर फटकार लगाई साथ ही समय सीमा के भीतर निर्माण कार्य को पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया। क्षेत्र के कोई भी गांव में इन गर्मी के दिनों में पेयजल व्यवस्था को लेकर विशेष ध्यान देने का निर्देश संबंधित विभाग के अफसरों को दिया है। साथ ही कलेक्टर ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले लोगो को गर्मी के दिनों में कोई भी दिक्कत न हो जहां भी हैंडपंप खराब होने की शिकायत मिलती है तत्काल सुधार किया जाये लापरवाही बरतने पर कार्यवाही होगी।

गौठान का निर्माण कार्य यहां गलत स्थान पर करने से नराजगी जताई साथ ही गौठान में पैरा, चारा, पानी की व्यवस्था करने को कहा और आसपास में अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटवाने का निर्देश तहसीलदार को दिया है। गौठान में गोबर खरीदी व्यवस्था की जानकारी लिया।

 

रीपा के निर्माण कार्यो की निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर ने जताई नराजगी

 

क्षेत्र में विभिन्न निर्माण कार्यो के निरीक्षण के दौरान छत्तीसगढ़ शासन के महत्वपूर्ण योजना महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा के तहत ग्राम कदलीमुड़ा में चल रहे निर्माण कार्यो के निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर ने निर्माण कार्य के धीमी गति पर जमकर नराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को समय सीमा के भीतर निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया है। इस दौरान रीपा के कार्यो में शेड़ निर्माण का अवलोकन कर उनकी गुणवत्ता पर भी कलेक्टर ने नराजगी जताते हुए तत्काल व्यवस्था ठीक करने को कहा है और स्थानीय अधिकारियों को सतत माॅनीटरिंग करने को कहा है।

 

अमाड़ सिंचाई परियोजना के केनाल निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर ने जून तक कार्य को पूर्ण करने का दिया निर्देश

 

अमाड़ सिंचाई परियोजना में केनाल निर्माण कार्य पिछले कई वर्षो से किया जा रहा है इस निर्माण कार्य में समय समय पर गुणवत्ता को लेकर सवाल उठती रही है क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे कलेक्टर प्रभात मलिक ने अमाड़ सिंचाई परियोजना केनाल निर्माण कार्य के निरीक्षण में पहुंचे और निर्माण कार्य को पूरी गुणवत्ता के साथ जून माह में हर हाल में पूर्ण करने का निर्देश दिया है साथ ही कड़ी शब्दो में कहा है समय सीमा के भीतर यदि निर्माण कार्य पूर्ण नही किया गया तो कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर प्रमुख रूप से एसडीएम अर्पिता पाठक, तहसीलदार जतिन पाटले, सीईओ प्रदीप प्रधान, एसडीओ आर के शर्मा, पीएचई विभाग के श्री मरकाम, मनरेंगा परियोजना अधिकारी नारेंग, सिंचाई विभाग के एसडीओ डी के पाठक एवं विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।