गरियाबंद कलेक्टर आकाश छिकारा ने जन-चौपाल में सुनीं आम नागरिकों की समस्याएं
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
- जनचौपाल में 241 नागरिकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये
- आवेदनों के निराकरण के दिये निर्देश
गरियाबंद। गरियाबंद कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज आयोजित जनचौपाल में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। जनचौपाल में 241 नागरिकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। उन्होंने जनचौपाल में संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवेदकों के समस्याओं के निराकरण के संबंध मे आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जनचौपाल में ग्राम भैंरा के राजूपाल ने गरीबी रेखा राशन कार्ड प्रदान करने, ग्राम कोदोमाली के जलधर ने सोलर पैनल की सामग्री प्रदान करने, ग्राम हरदी के समस्त ग्रामवासी ने सड़क मरम्मत कराने, राजिम वार्ड क्रमांक-13 की गायत्री बंजारे ने राजीव गांधी आश्रम योजना के अंतर्गत पट्टा दिलाने संबंधी आवेदन दिये। इसी प्रकार ग्राम फुलझर के समस्त ग्रामवासी ने नए ट्रांसफार्मर लगाने, ग्राम बोरिद के जीवन राम भुजिया ने वन पट्टा प्रदान करने, ग्राम कोचबाय की रीना बाई जगत ने बिजली कनेक्शन काटने के संबंध में, ग्राम दीवानमुंडा की चांदनी सिंहा ने बी.एड की शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता हेतु, फिंगेश्वर के मन्नू निषाद ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण हेतु अनुदान राशि स्वीकृत करने, ग्राम पारागांव की शांति बाई यादव ने वृद्धा पेंशन प्रदान करने, ग्राम चरभट्टी की धनेश्वरी साहू ने नल जल योजना की राशि दिलवाने जैसे संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। जनचौपाल में अपर कलेक्टर अविनाश भोई, डिप्टी कलेक्टर टी.आर.देवांगन, एस.डी.एम गरियाबंद भूपेन्द्र साहू, एस.डी.एम मैनपुर हितेश पिस्दा, एस.डी.एम देवभोग सुश्री अर्पिता पाठक,जनपद सीईओ सहित जिला प्रमुख अधिकारीगण मौजूद रहे।