Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कांग्रेस सरकार आदिवासी परम्पराओं को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है – गुलाब कमरो

governo do Congresso está trabalhando para promover tradições tribais - Gulab Kamro

संभाग स्तरीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव में विधायक गुलाब कमरों व कांग्रेसियों ने जमकर नाचे
मैनपुर ।
तहसील मुख्यालय मैनपुर में आज शनिवार को नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल 2019 संभाग स्तरीय राष्ट्रीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है । इस महोत्सव में शामिल होने पुरे रायपुर संभाग के विभिन्न जिलो से नृत्य दल पहुचे हुए है कार्यक्रम का शुभारंभ सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एंव भरतपुर सोनहत के विधायक गुलाब कमरो ने शहीद वीर नारायण , रानी दुर्गावती की छायाचित्र का पुजा अर्चना आदिवासी रिति रिवाज अनुसार कर दीप प्रज्जवलित कर किया । इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता परियोजना सलहाकार के अध्यक्ष धनेश्वरी मरकाम, विशेष अतिथि आदिवासी कांगे्रस के प्रदेश महासचिव जनक धु्रव, कांग्रेस प्रत्याशी रहे संजय नेताम , जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम, सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष भरत दिवांन, कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि हेमसिंह नेगी, ब्लाॅक कांगे्रस अध्यक्ष मनोज मिश्रा, कमार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनसिंग सोरी, जिला पंचायत गरियाबंद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी आर के खुंटे , सहायक आयुक्त एल आर कुर्रे विशेष रूप से उपस्थित थे।

आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हूए मुख्य अतिथि विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि पुरे देश में जहा भी आदिवासी संस्कृति और सभ्यता की बात आती है मैं उस कार्यक्रम में शामिल होने जरूर पहुचता हूूॅ जब से छत्तीसगढ में भुपेश बघेल की सरकार बनी है। स्थानीय संस्कृति त्यौहारों आदिवासी परम्पराओं को आगे बढाने के लिए सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है । आज मैनपुर में संभाग स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । आने वाले दिनों में राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम होना है जिसमें विभिन्न देश भर सें अतिथि शामिल होने पहुच रहे है प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने छत्तीसगढ को वह स्थान दिया है जो आज तक किसी ने नही दिलाया है । यह हम सब के लिए गर्व की बात है । उन्होने आगे कहा कि भुपेश सरकार स्थानीय प्रदेश के कलाकारों और प्रतिभाओं को सम्मान देने की कार्य कर रही है वे किसान का बेटा है और किसानो के दुख दर्द को जानता है । इस क्षेत्र में जो भी समस्या है इस क्षेत्र के लोग मुझसे सीधा सम्पर्क करे मैनपुर क्षेत्र के पावन धरती से पैरी नदी का जन्म हुआ है जिससे किसानो के जीवन में खुशहाली आई है । भुपेश सरकार अनेक महत्वपूर्ण योजनाए बनाकर कार्य कर रही है जिसका सीधा लाभ ग्रामीणांे को मिल रहा है । श्री कमरो ने कहा पिछले 15 वर्षो में भाजपा के सरकार में आदिवासी के साथ छलावा हुआ है । आदिवासी संस्कृतियों का दमन करने का प्रयास किया जाता रहा है स्थानीय कलाकारो को महत्व नही दिया गया । मुबई और दिल्ली से कलाकारो को राज्य उत्सव में बुलाकर 5 मिनट के ठुमके लगाकर करोडो फुंक दिया जाता था । इस दौरान कमरों ने ददरिया गाकर सुनाया और छत्तीसगढ सरकार की योजनाओं की जमकर बखान किया। वरिष्ठ कंागे्रस नेता संजय नेताम ने कहा कि पेशा कानून को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए उन्होने कहा कांगे्रस सरकार सभी वर्गाे के विकास और उत्थान के लिए कार्य कर रही है जिसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुच रहा है। आदिवासी कांगे्रस के प्रदेश महासचिव जनक धु्रव ने कहा कि छत्तीसगढ प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने कई महत्वपुर्ण निर्णय लेते हूए आदिवासियों की संस्कृति परम्परा को पुर्नजीवीत करने का पुरा प्रयास किया है । यही कारण है विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त एवं हरेली पर्व पर अवकाश देकर लोगो की भावनाओं का सम्मान किया है । छत्तीसगढ माटी की खुशबु कला ,संस्कृति, परम्परा, आहार विहार को देश के कोने कोने से लेकर विदेश तक पहुचाने का प्रयास कर रहे है । कार्यक्रम को लोकेश्वरी नेताम , सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष भरत दिवांन, धनेश्वरी मरकाम ने भी संबोधित किया ।

कार्यक्रम मंे प्रमुख रूप से जनपद अध्यक्ष पुस्तक कपील , मैनपुर सरपंच कस्तुरा बाई नायक, रामकृष्ण धु्रव, बलदेव राज ठाकुर, तपेश्वर ठाकुर, महेन्द्र नेताम, पिछारूराम नेताम, खेदु नेगी, ईश्वर नागेश, नयन नेताम, अमित मिरी, निहाल नेताम, जनपद सीईओ नरसिंह धु्रव, संतोष मरकाम, नरेन्द्र धु्रव यशंवत नागेश, खन्नारामटेके, पुरन मेश्राम, जाकीर रजा, शाहिद मेमन, तनवीर राजपूत, प्रवीण बाम्बोडे, पंकज ठाकुर, संजय त्रिवेदी, इन्दर धु्रव, दामोधर सोरी, जन्मजय नेताम, गाडाराय सोरी, रामेश्वर धु्रव, प्रेम धु्रव, दशरू जगत, व विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी कांगे्रस नेता एंव हजारो की संख्या में क्षेत्रभर के लोग उपस्थित थे।
आदिवासी लोक नृत्य पर जमकर थिरके कांगे्रस नेताओं के साथ विधायक
संभाग स्तरीय आदिवासी लोक नृत्य कार्यक्रम के दौरान विधायक गुलाब कमरों व स्थानीय कांगे्रस नेताआं ने मंच में जमकर नाचे और हजारों की भींड के द्वारा जोरदार ताली बजाने पर एक बच्चे को अपने गोद मेें लेकर स्वंय ददरिया गाकर लगभग आधा घंटे तक नाचे साथ मंें स्थानीय कांगे्रस नेताओं व अधिकारियों ने भी विधायक के साथ थिरके, आज संभाग स्तरीय लोक नृत्य में जय बढादेव मादरी नृत्य दल कोकडी, जय बगदाई सुवा पार्टी बलौदाबाजार, कमार नृत्य पार्टी देवरी गरियाबंद, शासकीय महाविद्यालय धमतरी, खैरा दाई सुवा दल केशला, जय गौरी गौरा सुवा नृत्य दल छपारोडीह, जय गढाई आदिवासी लोक नृत्य दल धमतरी, जय मंा सम्बलेश्वरी कर्मा पार्टी बेलाडीह, नेहरू युवा केन्द्र परतवा गीत नृत्य, जय भुंजिया नृत्य देवरी गरियाबंद, जय नीरईमाता नृत्य दल धमतरी द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जा रहा है जो समाचार लिखे जाने तक जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...