Recent Posts

May 4, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र शोभा में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने सांसद चुन्नीलाल साहू पहुंचे

1 min read
  • ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल होने महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू आज गुरुवार को गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र शोभा पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया, सांसद श्री साहू ने शिविर में लगे विभागीय स्टालो का अवलोकन किया। यहां शिविर लगाकर योजनाओं की जानकारी और लाभ दिया गया।

मुख्य अतिथि सांसद चुन्नी लाल साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी की गारंटी वाली गाड़ी आपके गांव में खड़ी है। ये मोदीजी की गारंटी वाली सरकार है। 2047 तक भारत विकसित भारत बनेगा। किसी को भी कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। समाज के अंतिम व्यक्तियों को शासन की प्रमुख योजनाओं से जागरूक कर उन्हें लाभान्वित कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की गारंटी वाली गाड़ियों से भारत सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी डिजिटल स्क्रीन, फ्लेक्स और पोस्टर के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाई जा रही है। उन्होंने सभी ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों में ऐसे व्यक्ति जो शासन की योजना से अब तक वंचित रह गये थे उन्हें लाभान्वित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने अपील किया कि सभी योजनाओं का लाभ पात्रतानुसार अवश्य उठाएं।   

भाजपा गरियाबंद जिला अध्यक्ष राजेश साहू ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ मिलकर विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से ग्रामवासियों को जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया। उन्होंने आगे कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है कि जिनका पक्का मकान नहीं है उन्हें पक्का मकान मिलेगा। जल जीवन मिशन के तहत हर घर में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा कि मोदी जी द्वारा दिए गए हर गारंटी पूरा होगा।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनपद पंचायत मैनपुर अध्यक्ष श्रीमती नूरमती मांझी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंडित योगेश शर्मा,भाजपा मंडल मैनपुर अध्यक्ष दुलार सिंन्हा, घनश्याम मरकाम, नरोत्तम साहू,गुरुनारायण तिवारी,तानसिंह, पुनीत राम सिन्हा , अनिल चन्दाकार, रामदास वैष्णव,कृष्ण मरकाम, नंदनी नेताम,सरीता सेन,असलम मेमन,महेश कश्यप, मनोज निर्मलकर, दिनेश शर्मा, प्रदीप शर्मा, रामस्वरूप साहू,दैनिक राम मंडावी एवं बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता ग्रामीणजन, स्थानीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन यशवंत बघेल ने किया,