Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मेरे कार्यकाल के सभी काम दुर्भावनापूर्ण तरीके से रोक दिए गए हैं या उनका आबंटन वापस ले लिया गया है : राजेश मूणत

रायपुर, आज दिनांक 1 फरवरी को रायपुर पश्चिम विधानसभा के सभी पार्षदों एवं संघठन के पदाधिकारियों की बैठक आहूत हुई जिसमें रायपुर पश्चिम के पूर्व विधायक, प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि विभिन्न वार्डों में इस विधानसभा काल के 2 वर्षों एवं नगर निगम के गठन के 1 वर्ष के पहले प्राथमिकता के आधार से  हमारे पूर्ववर्ती के भाजपा शासन के समय से विकास के जो कार्य एवं बजट स्वीकृती आबंटित कर भूमि पूजन के साथ प्रारम्भ कर दिए गए थे वो सभी कार्य कॉग्रेस की सरकार आने के बाद या तो दुर्भावनापूर्ण तरीके से रोक दिए गए हैं या उनका आबंटन वापस ले लिया गया है।

यह दुख का विषय है कि पिछले 25 महीने में पश्चिम विधानसभा के हर वार्ड हर गली मोहल्ले में हर तरफ बड़े बड़े गड्ढें हो गए हैं। जन विकास कार्यो की जगह वर्तमान क्षेत्रीय विधायक का ध्यान केवल सस्ता प्रचार पाने में लगा रहता है। विधानसभा छोड़कर अब केवल बाहर भ्रमण और टेंडर ठेकों में अपने लोगों को प्राथमिकता देकर उपकृत करने में, उनके पार्टी  समर्थकों द्वारा अधिकार पूर्वक अवैध शराब की तस्करी में संलिप्तता पाई गई ऐसे लोगो को लगातार प्रश्रय दिया जा रहा हैं। विधानसभा क्षेत्र में कोचिया गिरी को बढ़ावा ,नशे का कारोबार करने वालों जमीन दलालों एवं कब्जाधारियों को थानों में फोन कर दबाव बनाकर छुड़वा दिया जाता है जो क्षेत्र की जनता की जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ जैसा हैं।

रायपुर पश्चिम की लगातार घटित  कुछ घटनाओं में हमारी क्षेत्र की बहन बेटियाँ सुरक्षित नहीं रहीं है बेख़ौफ़ बेधड़क किस्म कें आपराधिक तत्व बल पूर्वक घर घुस कर प्राणघातक हमले कर रहें हैं। गरीब मजदूर लोगों की थानों में कोई सुनवाई नहीं है। जनता ने चुनाव में पश्चिम के विकास को अनवरत रखने की कामना के साथ एक बदलाव कर कुछ अधिक उम्मीदे की थी परंतु अब लगभग 2 वर्षो में विकास पूर्णतया शून्य देखने को मिल रहा है जिससे जनमानस परेशान है।

राजेश मूणत ने कहा विधानसभा चुनाव के पहले लोगों के घर घर जाकर पट्टा वितरण के फार्म भरवाए गए अब लोगों को पट्टा प्रदान करने के जगह गरीब निवासियों को लंम्बे चौड़े राशि की डिमांड नोटिस जारी कर पट्टा नियमितीकरण का दबाव बनाया जा रहा है, जिससे लोग हतप्रभ हैं ।

पट्टाविहीन गरीब झोपड़ी वाले लोगों के पास यदि लाखों रुपये की  रकम होती तो वो स्वयं का आवास बना सकते थे। केंद्र की शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के अंशदान की रकम निगम औऱ सरकार द्वारा जमा नहीं किया जा रहा जिसके कारण गरीब इस महत्वाकांक्षी योजना से वंचित है, विधानसभा चुनाव में शहरी क्षेत्रों में रहने वालों के निगम टैक्स को आधा करने का वादा अब भी अधूरा पड़ा है ।

रायपुर के अधिकांश मतदाता शहरों में निवास करने वाले है जिनको इस योजना से काफी उम्मीदें थी जो झूठी निकली हैं ऐसे मतदाता जिनका छोटा मकान हैं किंतु इस कोरोना काल में बेरोजगारी और व्यवसाय की कमी के कारण भारी भरकम टैक्स चुकाने में असमर्थ हैं, उनको कथित वादे के मुताबिक वर्तमान में रियायत जरूरी है ।पूर्ववर्ती सरकार के शुरू किये गए टैंकर मुक्त रायपुर के सपने को इन 25 महीनों में ध्यान नहीं दिया गया नए पाइपलाइन का बदलाव, नए कनेक्शन और हर घर नल जल योजना का क्रियान्वयन पूरा नहीं कर पा रहें है इस वर्ष भी गर्मी में शहर टैंकर के भरोसे होगा ऐसी उम्मीद है।

शराबबंदी के नारे के साथ आई सरकार परंतु बिना आबाकारी वित्तीय सत्र के रायपुर में कई नए प्रीमियम शराब दुकानें खोल दी गई है। शासकीय शराब दुकानों में बिना लॉयसेंस के अवैध आहाते खोल दिये गए जिससे आसपास मारपीट गाली गलौच ट्रफिक जाम जैसे स्थिति निर्मित हो रही है।  क्षेत्र में लगातार कई बार बाहर की शराब की खेप का पकड़ा जाना और कार्यवाही न होना भी गंभीर चिन्तन  का विषय है। जनता जानना चाहती है आखिर इसमें किसका प्रश्रय है .?

लगातार मुखर होते जनता के इस आक्रोश को देखते हुए आज भाजपा संगठन के पदाधिकारियों सहित सभी चुने हुए पार्षद पूर्व पार्षद एवं पार्षद प्रत्याशियों ने सर्वसम्मति से पश्चिम विधानसभा के साथ सभी वार्डों की फैली मूलभूत सुविधा अव्यवस्था एवं सरकार की वादा खिलाफी के साथ सरकार तुहर द्वार आंदोलन का विरोध करने निश्चय किया है ।

जिसमें हर स्तर पर विरोध प्रदर्शन की रूपरेखा बनाकर सड़क से सदन की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया गया इस बैठक में प्रमुख रूप से प्रफुल्ल विश्वकर्मा, अशोक पाण्डेय, ओंकार बैस,  गोवर्धन खण्डेलवाल, बजरंग खण्डेलवाल, सत्यम दुवा, गोपी साहू, नवीन शर्मा, आशु चंद्रवंशी मंडल अध्यक्ष, बी श्रीनिवास राव, अनिल सोनकर, प्रीतम ठाकुर, भुपेन्द्र ठाकुर, महामंत्री, संतोष साहू, विकास सेठिया, संजय सिंह, राजू श्रीवास, नवीन सिंह, दिनेश शर्मा,  सन्नी मोहले, गजानंद साहू, पार्षदगण श्रीमती मधु चंद्रवंशी, गोदावरी साहू, कामिनी देवांगन, दीपक जायसवाल, राजेश ठाकुर, रजियन ध्रुव, भोला साहू, कमलेश्वरी वर्मा एवं गज्जू साहू, योगेश शेण्डे, राजू मारकण्डेय, पुरूषोत्तम देवांगन, विनोद अग्रवाल, सुनिल चंद्राकर, आत्माराम बंजारे, अरूण झा, ईश्वर साहू, गोपी साहू, प्रकाश यादव, पंचू भारती, दुर्गा ठाकुर, बसंत वर्मा,पोखराज पटेल, दिलीप यदु, श्रवण शर्मा, लोकश चक्रधारी, जयराम दुबे, बल्ला साहू, पवन केशरवानी आदि लोग उपस्थित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *