Recent Posts

May 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बंगाल चुनाव पर नजर… रोड से लेकर रेल तक बड़ी योजनाओं का ऐलान

1 min read
Watching Bengal elections ... big plans announced from road to rail

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट में ‘आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना’ का ऐलान किया है। इस पर 64 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम खर्च करेगी। इसके अलावा सरकार ने पुराने वाहनों के लिए स्क्रैप पॉलिसी लॉन्च करने का ऐलान किया है। हर वाहन के लिए फिटनेस सर्टिफिकेट लेना होगा। वित्त मंत्री ने बजट में पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु जैसे राज्यों पर विशेष फोकस किया है। बंगाल में नई सड़कों के लिए 25,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया जाएगा। इसके अलावा कई रेल प्रोजेक्ट्स के लिए भी वित्त मंत्री ने ऐलान किए हैं। वित्त मंत्री इस बजट को टैबलेट के जरिए पेश कर रही हैं। इसके तहत सरकार ने डिजिटल इंडिया का संदेश देने का फैसला लिया है। यह देश का पहला पेपरलेस बजट है।

कोविड वैक्सीन को विकसित करने के लिए सरकार ने 35,000 करोड़ रुपये की रकम का आवंटन किया। वित्त मंत्री ने कहा कि यदि इससे ज्यादा रकम की जरूरत होती है तो वह भी उपलब्ध कराई जाएगी।

इस बीच कांग्रेस लीडर राहुल गांधी ने तीन मांगें रखी हैं। उन्होंने रोजगार बढ़ाने लिए एमएसएमई, किसानों और मजदूरों को सपोर्ट की अपील की है। इसके अलावा कोरोना से जानें बचाने के लिए हेल्थकेयर पर खर्च बढ़ाने और जवानों के हौसले के लिए डिफेंस बजट बढ़ाने की मांग की है। वित्त वर्ष 2021-22 के इस बजट को ‘आर्थिक वैक्सीन’ भी कहा जा रहा है। आम बजट को लेकर शेयर बाजार में भी उत्साह का माहौल देखने को मिला है। बजट से पहले बीएसई सेंसेक्स में 500 से ज्यादा अंकों की तेजी दर्ज की गई है।

टैबलेट को लाल रंग के कपड़े में बांधे हुए वह नजर आई हैं। इस बीच बजट से पहले आर्थिक मोर्चे पर देश को बड़ी खुशखबरी मिली है। जनवरी में 1.20 लाख करोड़ रुपए का जीएसटी कलेक्शन हुआ है, जोकि गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) सिस्टम को लागू किए जाने के बाद से सर्वाधिक है। पिछले महीने 1.15 लाख करोड़ रुपए का जीएसटी कलेक्शन हुआ था, जबकि पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 10 हजार करोड़ रुपए अधिक राजस्व मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *