Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कंवरआमा के पहाड़ी में कमार समाज द्वारा देव जात्रा का आयोजन पहुंचे सैकड़ों की संख्या में लोग

  • देवी देवताओं की विशेष पुजा अर्चना पश्चात क्षेत्र में सुख शांति समृध्दि खुशहाली की गई प्रार्थना
  • आदिवासी परम्परा और संस्कृति अनुसार समाज में एकता और भाईचारा देखने को मिलता है जात्रा पर्व में
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 18 किलोमीटर दुर कंवरआमा की पहाडी में कमार जनजाति समाज के द्वारा देव जात्रा का आयोजन किया गया, जंहा कुल देव बुढाराजा, कुलदेवी सोनोदेइन की दरबार में विशेष पुजा अर्चना किया। रात्रि जागरण कर रातभर देवी देवताओं की पुजा अर्चना के साथ देवी देवताओ की सवारी निकाली गई क्षेत्र में सुख शांति समृध्दि और खुशहाली की कामना की गई।

गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र मे कमार समाज सोरी परिवार द्वारा हर पांच वर्ष के अन्तराल में यहा देव जात्रा का आयोजन किया जाता है और इस जात्रा में शामिल होने दुर दुर से सैकड़ों हजारों की संख्या में समाज के लोग पहुंचते हैं। आदिवासी कमार समाज की एक अलग परम्परा और संस्कृति है। अपनी संस्कृति और परम्परा के अनुसार देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति समृध्दि की कामना करते हैं।

इस जात्रा में शामिल होने क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि भी पहुंचे हुए थे इस मौके पर पुजारी देवसिंह सोरी, अर्जुन सिंह, पिलेश्वर सोरी, रामसाय, जगत राम, सुकलाल, भगतराम, सुकदेव राजाराम, श्यामलाल, मेहत्तर, सुन्दरलाल, बाजारू राम, देवीसिंह, फरसराम, नोहर, भुकाउ राम, नोहर सोरी, धरमीन बाई सोरी, चमार सिंह नेताम, बुधराम नेताम, राजकुमार, भाकचन्द्र, लक्ष्मण सिंह नेताम, अक्षय कुमार सोरी, जगतराम, भगतराम, लालसिंह, मंगलसिंह, भोजलाल नेताम, रामबाई, फुलबती नेताम, सोमारी बाई नेताम सहित, तुहामेंटा, राजपुर, चटटानपारा, चिहरापारा, जिडार, कोनारी, मैनपुरकला, कवंरआमा, नारीपानी, कोसमी, दर्रापारा, भैसामुडा, गरियाबंद , नगरी क्षेत्र से बडी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे ।

गोबरा में देवजात्रा कार्यक्रम में शामिल होने कांग्रेस नेता जनक ध्रुव भी पहुंचे

वही आज मैनपुर से 20 किलोमीटर दुर ग्राम गोबरा मेें भी देव जांत्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जंहा बडी संख्या में आदिवासी समाज के साथ अन्य समाज के लोग व स्थानीय क्षेत्रवासी शामिल हुए। इस जांत्रा कार्यक्रम में शामिल होने आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव पहुंचे। जनक ध्रुव ने देवी देवताओं की पुजा अर्चना कर क्षेत्र में खुशहाली की प्रार्थना की। जनक ध्रुव ने चर्चा में बताया कि आदिवासी समाज की एक अलग परम्परा और संस्कृति है अपनी परम्परा और संस्कृति के अनुसार देवी देवताओं की पुजा अर्चना करने जात्रा पर्व का आयोजन करते है, जिसमेें क्षेत्रभर के लोग शामिल होते है जंहा समाज के विकास के बारे में चर्चा किया जाता है एकदुसरे से मेल मुलाकात किया जाता है। समाज में एकता भाईचारा और आपसी सदभावना देखने को मिलती है। इस मौके पर प्रमुख रूप से सरपंच रामस्वरूप मरकाम, रेखा बाई, गाडाराय सोरी, भगतराम सोरी, मोहन, ओमबाई, मानसिंह, रामरतन, नदंकुमार, सुनिता बाई, जागेश,दशरथ, जोहन सहित बडी संख्या में क्षेत्रभर के लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *