भूपेश सरकार के महत्वपूर्ण योजना खेलगढिया में भ्रष्टाचार की शिकायत प्रभारी मंत्री से किया जायेगा : भावसिंह साहू
- मैनपुर में पत्रकारवार्ता में कांग्रेस जिला अध्यक्ष भावसिंह साहू ने कहा छत्तीसगढ विकास की नई परिभाषा गढ रहा है
- रामकृष्ण ध्रुुव, मैनपुर
मैनपुर – कांग्रेस कमेटी गरियाबंद के जिला अध्यक्ष भावसिंह साहू मैनपुर देवभोग विकासखण्ड के दो दिवसीय दौर करने के बाद आज शनिवार को सुबह 11 बजे लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह मैनपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा छत्तीसगढ के भुपेश बघेल सरकार विकास की नई परिभाषा गढ रहा है| मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने गढबों नवा छत्तीसगढ का नारा दिया है, जो वास्तिवक रूप से जमीन पर नजर आने लगा है प्रदेश की आत्मा गांव में बस्ती है| गांव के समुचित विकास के लिए नरवा, गरवा, घुरूवा और बाडी योजना के साथ अब धरसा विकास योजना लागू करने से गांव वालो की मुलभूत समस्याओं से निजात मिलेगी|किसानों से भुपेश बघेल सरकार ने जो भी वायदा किया था सभी वायदो को पुरा किया है| 2500 रूपये प्रति क्विंटल में धान खरीदी किया जा रहा है, किसानों को बोनस वनोपज उचित दाम दिया जा रहा है|
वही दुसरी ओर केन्द्र के भाजपा सरकार किसान विरोधी तीन कानून बनाकर किसानों को तबाह करने में लगी है, पुरे देश में मोदी सरकार के इस तीन कानून का जमकर विरोध हो रहा है श्री साहू ने कहा कोरोना संक्रमण काल में भी भुपेश बघेल सरकार ने प्रदेश की जनता को हर तरह से रोजगार मुहैया उपलब्ध कराया है।
पार्टी संगठन में कोई गुटबाजी नहीं है, पुराने कार्यकर्ताओं को लेकर चलना होगा
कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री साहू ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र में कांगे्रस पार्टी के भीतर कोई गुटबाजी नही है सभी पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता अपने अपने कार्य कर रहे है पार्टी द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन किया जा रहा है उन्होने कहा पुराने कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शन पर चलकर पार्टी को मजबूत बनाना है, और भुपेश सरकार की योजना को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने के लिए और योजना का लाभ दिलाने के लिए सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कार्य करना है ।
- खेलगढिया योजना में भ्रष्ट्राचार करने वालों के खिलाफ प्रभारी मंत्री से करेंगे शिकायत
पत्रकारों के सवाल के जवाब देते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष भावसिंह साहू ने कहा मैनपुर विकासखण्ड क्षेेत्र मे मुख्यमंत्री के काफी महत्वपूर्ण योजना खेलगढिया में भ्रष्ट्राचार किए जाने का मामला सामने आया है| इस योजना का शुरूआत गांव के बच्चों को पारम्परिक खेलकूद के साथ पढाई व उनके मांनसिंक बौध्दिक विकास के लिए किया गया है लेकिन जानकारी मिली है| मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में इस योजना की राशि से टेलीविजन की खरीदी कर कांग्रेस सरकार के महत्वपूर्ण योजना पर ग्रहण लगाने का कार्य कुछ अफसरों द्वारा किया गया है|इसका शिकायत उन्हे मिला है श्री साहू ने कहा खेलगढिया योजना में भ्रष्ट्राचार किसी भी हाल में बर्दास्त नहीं किया जाऐगा क्योंकि यह योजना मुख्यमंत्री द्वारा प्रारंभ किया गया है|इस योजना में भ्रष्ट्राचार की शिकायत प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू से करेंगे और पुरे मामले की फिर जांच करावई जायेगी और जो भी इस योजना में दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कार्यवाही करवाई जायेगी । इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के महामंत्री जनक ध्रुव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीरज ठाकुर, आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष खेदू नेगी, सचिव रामकृष्ण ध्रुव विशेष रूप से उपस्थित थे ।