कलम युग में बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर किया गया दान सबसे बड़ा पुण्य है : श्यामलाल
1 min read- धर्मेंद्र बौद्ध के नेतृत्व में पलिया में खोली गई निःशुल्क मोस्ट पाठशाला
सुलतानपुर। विकास खण्ड दूबेपुर के पलिया गांव में धर्मेंद्र कुमार बौद्ध के नेतृत्व में निःशुल्क मोस्ट पाठशाला का उद्घाटन किया गया।
उक्त अवसर पर मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी” ने कहा कि समय की माँग के अनुक्रम में शिक्षा के प्रसार के क्षेत्र में किया गया कार्य सबसे बड़ी समाज सेवा है, आज कलम युग में बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिए किया गया दान सबसे बड़ा पुण्य है और बच्चों के पठन-पाठन का प्रबंधन और प्रोत्साहन देने वाले सच्चे सामाज सुधारक हैं।
कार्यक्रम में मोस्ट जिला संयोजक ज़ीशान अहमद, राम उजागिर यादव, संतोष सोनकर (फौजी), ज्ञान सिंह यादव (प्रबंधक), राजवंत राव, अमित कुमार बौद्ध, अरविंद कुमार निषाद, मनोज प्रताप कोरी, शनि गौतम, सतीश कुमार, अनिल बौद्ध, राम सुमेर बौद्ध, दीपू बौद्ध, पी.सी. त्यागी, अजय कुमार गौतम, धर्मेंद्र प्रताप बौद्ध, राम सजीवन बौद्ध, गुलशन बौद्ध, राजगणेश बौद्ध, शीतला प्रसाद यादव, अर्जुन यादव, पवन यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।