पबजी में बेटे ने उड़ाए 16 लाख, पापा ने स्कूटर रिपेयरिंग की दुकान पर…
1 min read
Chandighar
गेम के चक्कर में 17 साल के एक लड़के ने अपने पापा को कंगाल कर दियाl गुपचुप तकीके से इस लड़के ने अपने पापा के बैंक अकाउंट से 16 लाख रुपए उड़ा डालेl अब अपने बेटे को सबक सिखाने के लिए उसके पिता ने उसे स्कूटर की रिपेयरिंग की दुकान पर बिठा दियाl पैसे की अहमियत और सबक सिखाने के लिए पिता ने अपने बेटे को यह अनोखी सजा दी हैl
लड़के के पिता का कहना है कि अब लड़के को मोबाइल फोन पढ़ने के लिए भी नहीं दिया जाएगााl वह खाली ना बैठे इसलिए उसे स्कूटर रिपेयरिंग की दुकान पर बैठा दिया हैl अब उसे समझ आ जाएगा कि पैसा कमाना कितना मुश्किल काम हैैl लड़के के पिता का यह भी कहना है कि उनकी मुश्किल से कमाई पाई-पाई को उनके बेटे ने मजाक-मजाक में उड़ा दिया और पूरा अकाउंट खाली कर दियाl

गेमिंग अकाउंट अपग्रेड करने के लिए उड़ाए पैसे
दरअसल, इस लड़के ने अपने पबजी गेमिंग अकाउंट को अपग्रेड करने के चक्कर में ये पैसे खर्च किएl इतना ही पैसे अकाउंट से कटने की जानकारी पापा को ना हो इसलिए वह ट्रांजैक्शन डीटेल्स वाले मैसेज भी डिलीट कर देता थाl बताया गया कि बच्चे ने ये सारे ट्रांजैक्शन अपनी मां के मोबाइल फोन से किए, जिससे वह गेम खेलता थाl