नया साल में मैनपुर देवभोग विकासखण्ड क्षेत्र के 450 ग्रामो के लोगों को मिलेगी लो वोल्टेज की समस्या से मुक्ति
- 132/33 केव्ही विद्युत स्टेशन इदागांव के लिए 233 टावर खडाकर बिजली की तार खिचने का कार्य हो चुका पूरा
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद, मैनपुर । गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर एंव देवभोग क्षेत्र के लगभग 450 पाराटोला ग्रामों के लाखों लोगों को अब बहुत जल्द लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलने वाली है, शासन प्रशासन ने जनवरी 2023 से क्षेत्र के लोगों को लो वोल्टेज की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए युध्द गति में 132/33 इदागांव सबस्टेशन का कार्य युध्द गति पर चल रहा है और तो और धमतरी जिले के नगरी विकासखण्ड के चमेदा से इदागांव तक लगभग 68 किलोमीटर में 233 विशाल बिजली के टावर लगाने का कार्य पूर्ण हो चुका है और इसमें बिजली के तार भी खींचा जा चुका है।
अब सबस्टेशन इदागांव में भी सभी बिजली के उपकरण पहुच गये है और निर्माण तेज गति से चल रहा है लेकिन लगातार बारिश के कारण दो तीन माह में यह वर्षो पुरानी क्षेत्रवासियों की मांग पुरी हो जायेगी,
छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के द्वारा विद्युत के क्षेत्र में लोगो को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने लगातार प्रयास किया जा रहा है, गरियाबंद जिले के बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मैनपुर और देवभोग विकासखण्ड क्षेत्र के 450 पाराटोला ग्रामो के लाखो लोगो को जल्द ही लो वोल्टेज और बिजली की समस्या मुक्ति मिलने वाली है क्षेत्र के सबसे महत्वपूर्ण और लगभग 21 वर्ष पुरानी मांग इदागांव मे 132/33 केव्ही विद्युत उपकेन्द्रो का कार्य इन दिनों युध्द गति से किया जा रहा है जिससे बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के मैनपुर और देवभोग विकासखण्ड क्षेत्र के लगभग दो लाख लोगो के चेहरे में मुस्कान देखने को मिल रहा है, आजादी के बाद से 75 वर्षो मे अबतक इस आदिवासी क्षेत्र की जनता बिजली की गंभीर समस्या से जुझ रही है ऐसा नही की यहा बिजली नही है क्षेत्र में लगभग 41 वर्ष पुर्व बिजली लग चुकी है लेकिन गरियाबंद , सढौली बिजली केन्द्र से बिजली की सप्लाई के लिए तार लगाया गया है, और वह 170 किलोमीटर जंगल मार्ग से बिजली के पोल के माध्यम से देवभोग ओडिशा सीमा तक गया है, दुरी अधिक होने के कारण मैनपुर, देवभोग विकासखण्ड क्षेत्र के लोगो को नही के बराबर ही बिजली मिल पा रहा है इस क्षेत्र की जनता लगातार बिजली की लो वोल्टेज और बिजली कटौती से बेहद परेशान है ,आंधी तुफान बारिश में दो दो दिन बिजली बंद हो जाना आम बात है
इंदागांव बिजली उपकेन्द्र के निर्माण हो जाने से मैनपुर और देवभोग क्षेत्र के लाखों लोगो के लिए यह वरदान साबित होगा और लोगो को लो वोल्टैज बिजली कटौती की समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी।
क्या कहते है अफसर
बिजली ट्रासमिंशन के उच्च अधिकारी उमाकांत यादव रायपुर ने बताया कि धमतरी जिला के नगरी से लेकर इदागांव तक 233 टावर खडे कर बिजली का तार लगाई जा चुकी है, और इदागांव स्टेशन में कार्य युध्द गति से चल रहा है बारिश के कारण कार्य में विलंब हुआ लेकिन हर हाल में जनवरी 2023 से पहले सबस्टेशन का कार्य पूर्ण हो जायेगा और इसे प्रारंभ किया जायेगा जिससे मैनपुर देवभोग क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या दुर होगी ।