मोदी सरकार के गलत नीतियों के कारण देश में महंगाई तेजी से बढ़ रही है : संजय नेताम
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- महंगाई पर हल्लाबोल राजभवन घेराव कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मैनपुर देवभोग क्षेत्र से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता
मैनपुर – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में आज शुक्रवार को राजधानी रायपुर में महंगाई पर हल्लाबोल कार्यक्रम में धरना प्रदर्शन वं राजभवन का घेराव कार्यक्रम संपन्न हुआ। कांग्रेस पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बेलगाम महंगाई, आवश्यक खाद्य पदार्थों पर मनमाने जीएसटी लगाने तथा अग्निपथ योजना के विरोध में पूरे प्रदेश के कांग्रेसी नेता एकत्र हुए।
इस धरना प्रदर्शन एवं राजभवन घेराव कार्यक्रम में बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के मैनपुर, अमलीपदर, गोहरापदर, उरमाल, देवभोग क्षेत्र से सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस के बिन्द्रानवागढ़ प्रत्याशी रहे एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के नेतृत्व में राजधानी रायपुर पहुंचे और केंद्र सरकार के खिलाफ हल्लाबोल प्रदर्शन में शामिल हुए। इस दौरान बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में प्रमुख रूप से सुखचंद बेसरा उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद,तपेश्वर ठाकुर उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद,सुरेश मानिकपुरी जिलाध्यक्ष मजदूर कांग्रेस गरियाबंद, मेघराम बघेल सेवादल अध्यक्ष अमलीपदर, हरिश्वर पटेल उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर, नजीब बेग उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर, गूँजेश कपिल युवा नेता बिन्द्रानवागढ़,राहुल निर्मलकर सोसल मीडिया समन्वयक बिन्द्रानवागढ़,ठाकुर तनवीर सिंह,गजेंद्र नेगी,वीरेंद्र कुमार,विनेश कुमार,विनोद यादव,बंशी लाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे थे।
कांग्रेस के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा प्रत्याशी रहे एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहां देश की जनता मोदी सरकार से त्रस्त हो चुकी है मंहगाई अब अपने चरम पर पहुंच गया है आम लोगो के जीवन को प्रभावित करने लगा है। मोदी सरकार लोगो के भोजन की थाली में जीएसटी लगा रही है। श्री नेताम ने कहा विपक्ष में रहते हुए भाजपा के नेता 450 रूपये के गैस सिलेंडर पर हो हल्ला मचाया करते थे अब गैस सिलेंडर 1100 रूपये से अधिक हो गया है फिर भी भाजपा के नेता चुप्पी साधे हुए है पेट्रोल डीजल, रसोई गैस के दामो में बेहताशा वृद्धि हो रही है इन सब मुद्दो से ध्यान भटकाने के लिए केन्द्र सरकार विपक्ष के आवाज को दबाने के लिए ईडी और सरकारी एजेंसियो का सहारा ले रही है। श्री नेताम ने कहां हमारे नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी देश की समस्याओं और जनता के मुद्दो को उठा रहे है तो उन्हे ईडी के माध्यम से परेशान किया जा रहा है पर कांग्रेस पार्टी डरने वाली नही है हम प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में जनता की लड़ाई को सड़क से लेकर संसद तक लड़ेंगे।