एसपी की पहल से बच्ची के चेहरे पर आई मुस्कान जानिए कैसे
1 min readरायगढ: प्रदेश में शिक्षण सत्र 2021-22 के लिए ऑनलाइन के माध्यम से पढ़ाई प्रारंभ हो चुकी है । मोबाइल की वजह से छात्रों की पढाई प्रभावित न हो इसके लिए प्रशासन के साथ ही कई संस्थाएं छात्राओं को मोबाइल वितरण करने आगे आयी । पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा भी कोविड-19 की प्रथम लहर दौरान पुलिस कार्यालय से 60 नये स्मार्ट फोन पढ़ाई के लिए छात्राओं को भेंट किया गया था ।
मोबाइल न होने की वजह से एक छोटी बच्ची दुखी थी जिसकी जानकारी एसपी संतोष सिंह को मिलने पर उसे नई मोबाइल दिलाकर उसके चेहरे पर मुस्कान लाए । जानकारी के मुताबिक आज दिनांक 16/06/2021 को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े रायगढ़ के मुरलीधर बहिदार द्वारा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के संज्ञान में लाया गया कि कोष्टापारा में रहने वाली “खुशी देवांगन” के पिता का देहांत हो चुका है, उसकी मां भी उसके साथ नहीं रहती है ।
बच्ची उसके चाचा के संरक्षण में पल, बढ़ रही है जो कक्षा तीसरी में इस वर्ष अध्यनरत है । मुरलीधर बहिदार बताए कि बच्ची का ऑनलाइन क्लासेस 15 जून से प्रारंभ हो चुका है, बच्ची के पास मोबाइल ना होने से काफी दुखी है, उसके पालक अभी उसे दूसरी मोबाइल, दिलाने की स्थिति में नहीं है । पुलिस अधीक्षक, मुरलीधर बहिदार को बच्ची को कार्यालय लेकर आने कहा गया ।
आज सुबह बच्ची खुशी देवांगन, अपने चाचा प्रेमशंकर देवांगन और मुरलीधर बहिदार के साथ कार्यालय आई , जिसे एसपी संतोष सिंह द्वारा नया एनड्राइड फोन भेंट किए और पढाई के लिये शुभकामनाएं दिये, मोबाइल पाकर खुशी के चेहरे में अलग ही खुशी दिखाई पड़ रही थी । खुशी के चाचा भी मोबाइल के सहयोग पर पुलिस अधीक्षक और मुरली बोहिदार को धन्यवाद दिए ।