Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

स्वतंत्रता दिवस समारोह का किया गया अंतिम रिहर्सल

1 min read
  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
  • कलेक्टर और एसपी ने किया व्यवस्थाओं का अवलोकन

गरियाबंद – जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का रिहर्सल शुक्रवार सुबह 9 बजे पुलिस परेड ग्राउंड में किया गया। मुख्य अतिथि की भूमिका कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने निभाई। कलेक्टर श्री क्षीरसागर और पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर ने अंतिम रिहर्सल व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

रिहर्सल के दौरान ध्वजारोहण पश्चात पुलिस एवं होमगार्ड के जवानों द्वारा सलामी दी गई। इसके पश्चात राष्ट्रगान गाया गया। निरीक्षण में कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही बैठक व्यवस्था भी सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर करने के निर्देश दिए। प्रवेश द्वार में मास्क, सेनेटाइजर तथा थर्मल स्कैनर की व्यवस्था किया जायेगा। समारोह स्थल में अधिकारियों से वीआईपी बैठक व्यवस्था के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं पत्रकारों के लिए भी बैठक व्यवस्था वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान अपर कलेक्टर श्री जे.आर. चौरसिया, एडिशनल एसपी श्री सुखनंदन राठौर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर, एसडीएम श्री विश्वदीप सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी व पुलिस विभाग के जवान उपस्थित थे।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी शासकीय भवनों में रोशनी किया जाएगा

गरियाबंद – राज्य शासन के निर्देशानुसार 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के सभी शासकीय भवनों में रात्रि में रोशनी किया जायेगा। कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने सर्व जिला प्रमुखों, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व),सभी जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी,विकासखंड शिक्षा अधिकारी तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को सभी शासकीय भवनों में रोशनी करने के निर्देश दिये हैं।

14 अगस्त को स्वतंत्रता सद्भावना दौड़ का आयोजन

गरियाबंद – जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग गरियाबंद द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी एकजुटता, सहिष्णुता व देशभक्ति के लिए 14 अगस्त को स्वतंत्रता सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया है। उक्त दौड़ 14 अगस्त को सवेरे 7 बजे संयुक्त जिला कार्यालय परिसर से प्रारंभ होकर लगभग दो किलोमीटर तक लाइवलीहुड कॉलेज तक स्वतंत्रता दौड़ लगाया जायेगा। खेल अधिकारी श्री दीनू पटेल ने जिले के सभी प्रबुद्धजन, गणमान्य नागरिकगण, आम जनता, मीडिया प्रतिनिधि, खेल समूह के पदाधिकारीगण, समस्त विभाग के अधिकारी-कर्मचारी से सुबह 6ः30 बजे तक संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में उपस्थित होने आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *