Recent Posts

May 9, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भगवान जगन्नाथ मंदिर अमलीपदर का 19 जून सोमवार को खुलेगा पट, रथयात्रा पर अमलीपदर में जुटेंगे लाखों श्रद्धालु 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • 19 जून से लेकर 29 जून तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन
  • रथयात्रा पर्व को लेकर जोरशोर से किया जा रहा है तैयारी, बोल कालिया के जयघोष से गूंजा क्षेत्र

मैनपुर। गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के अमलीपदर में रथयात्रा पर्व को लेकर भव्य तैयारी किया जा रहा है। एकादशी के महापर्व में भगवान जगन्नाथ मंदिर में महाप्रभु जगन्नाथ का उपचार पूर्ण हुआ। यहां भव्य रथ का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है। आज 19 जून दिन सोमवार को प्रातः 09 बजे मंदिर का पट खुलेगी। 11 बजे महाप्रभु को गोंविदा अभिषेक एंव षोडोशोपचार पूजन, दोपहर 02 बजे ग्राम देवी एंव बुडा राजा का मंदिर आगमन, दोपहर 04 बजे पतित पावन बाना परिवर्तन ध्वज चढे़गी। शाम 05 बजे रथ पूजा और 06 बजे महाप्रभु के महाआरती प्रसाद वितरण किया जायेगा। पुरे मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में अमलीपदर में रथयात्रा का पर्व बहुत धुमधाम के साथ मनाया जाता है यहा का मंदिर लगभग 100 वर्ष से अधिक पुराना बताई जाती है और रथयात्रा के अवसर पर यहा छत्तीसगढ़ सहित ओडिशा प्रदेश से एक लाख ज्यादा श्रद्धालुगण शामिल होते हैं। पुरा अमलीपदर सहित क्षेत्र इन दिन बोल कालिया के जयघोष से जूंग उठता हैं।

  • आचार्य युवराज पांडे ने बताया 

आचार्य पंडित युवराज पांडेय ने बताया कि स्वास्थ्य कारणों से पखवाड़े भर से विश्राम कर रहे भगवान जगन्नाथ की मंदिर का पट विधिवत सोमवार को खुलेगी और 20 जून रथयात्रा के पर्व के अवसर पर सुबह 08 बजे महाप्रभु के राज में राजेश्वर भेष श्रृंगार , 11 बजे 56 भोग लगेगी और दोपहर 01 महाप्रभु गर्भ गृह से बाहर निकलेंगे भक्तो को दर्शन देने के लिए 04 बजे महाप्रभु रथारूड होंगे और पवित्र रथयात्रा प्रारंभ होगी इस दौरान भक्तो को प्रसाद वितरण के साथ अनेक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 21 जून से को महाआरती हरि संकीर्तन, 22 जून को महाआरती ओडिसा डंड नाट, 23 जून को मता सेवा देवी जसगीत, 24 जून को महाआरती ओडिया नाटक परौणिक, 25 जून को अखण्ड रामायण, 26 जून को अखण्ड रामायण पूर्ण आहूती अष्ट प्रहरी जल यात्रा, 27 जून को श्री राम नाम यज्ञ प्रारंभ महामंत्र जप 10 बजे से एंव महानिशा पूजन, 28 जून को श्री राम नाम यज्ञ पूर्ण आहूती 10 बजे नगर कीर्तन मटकाफोड एंव महाप्रभु को 56 भोग ग्राम देवी पुजन, बाहूडा जात्रा श्री लक्ष्मीनारायण कली महापूजन जी का श्री मंदिर प्रवेश एंव 29 जून को श्री हरिशयनी जात्रा श्री मंदिर में महाआरती, निलाद्री विजे जात्रा लक्ष्मीनारायण प्रण जात्रा के साथ विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के श्री गुंडीचा मंदिर तैयार

अमलीपदर में विराजमान गांव के हृदय स्थल श्री जगन्नाथ जी के पवित्र रथयात्रा में भगवान अपने बलदाऊ बलराम बहन सुभद्रा के साथ अपने मौसी श्री गुंडीचा रानी के यहां प्रस्थान करते हैं और वहां पवित्र देवशयनी एकादशी के एकदिवसीय पुर्व श्री मंदिर वापस आते है इसी तरह गांव में बसस्टैण्ड पर भव्य श्री गुंडीचा मंदिर तैयार हो गया है जिसकी भव्यता चारों ओर व्याप्त है और गांव में रौनकता बिखेर रहा है श्री गुंडीचा मंदिर की भव्यता अलौकिक रूप में भक्तों को दर्शन दे रहे हैं ।