हरियाणा भवन के बाहर चुनाव में हारे सदस्यों और अभिभावकों के हंगामे से तनाव
1 min readनयी कार्यकारिणी व ट्रस्ट बोर्ड के बीच समन्वय बैठक के दौरान एसवीएम व हरियाणा भवन में बदलाव के मुद्दे पर चर्चा
स्कूल के उच्च श्रेणियों के बच्चों के ड्रेस में बदलाव व बेहतर शिक्षा की मांग पर हंगामे के बीच सौंपा ज्ञापन
हंगामे व धक्का मुक्के बीच फैले तनाव को काबू में करने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस, तकरार बढ़ी
राउरकेला। हरियाणा की प्रवासियों की संस्था हरियाणा नागरिक संघ की नयी कार्यकारिणी द्वारा भवन को बहुउद्देश्यीय बनाने तथा सरस्वती विद्या मंदिर में बेहतर शिक्षा व संस्कृति के लिए उच्च श्रेणियों के बच्चों के ड्रे्स में बदलाव के फैसले से उपजे मतभेद को दूर करने के लिए बुधवार की शाम को नयी कार्यकारिणी व ट्रस्ट बोर्ड की समन्वय बैठक के दौरान उस समय असहज हालात पैदा हो गये जब हरियाणा नागरिक संघ के चुनाव हारे संघ के कुछ सदस्यों व अभिभावकों ने स्कूल में बदला व के मुद्दे पर भवन पहुंंच कर हंगामा करने के साथ मारपीट पर उतर आये। धक्का मुक्की व तनाव के बीच हालात को का काबू में करने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी और देर रात तक भवन पर पुलिस का पहरा है। कुछ पदाधिकारियों व सदस्यों ने हंगामे व विवाद को प्रस्तावित बताते हुए कड़ी आलोचना की और संघ की छवि को धुमिल करने का आरोप लगाया। हरियाणा नागरिक संघ पर वर्चस्व को लेकर पिछले कुछ सालों से चल रहा विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। महीने भर पहले हरियाणा नागरिक संघ की नई कमेटी के चुनाव के पूर्व काफी विवाद हुआ।
किसी तरह इस विवाद को चुनाव कराकर समाप्त किया गया। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रमेश अग्रवाल बरसुवावाले ने चुनाव जीत हासिल की, जिससे कमेटी को लेकर विवाद तो शांत हुआ, पर विरोधियों को अपनी हार बर्दाश्त नहीं हुआ है। इस बीच चुनाव जीते सदस्योंं को लेकर स्कूल कमेटी बनाई गई। नई कमेटी बनने के बाद सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी नई कमेटी में अपने बिचार रखें, म्स्कूल की खामियों को दूर करने के लिए सब पहले प्रिंसिपल पर बदलने तथा नये टीचरों की नई बहाली, छात्र-छात्राओं की ड्रेस बदलने का निर्णय लिया गया। फीस में बढ़ोतरी समेत कई कार्य सूची तैयार की गई। अभिभावकों को ड्रेस और फीस बढ़ोतरी केबारे में पता चला तो अभिभावकों ने विरोध किया। बात स्कूल तक पहुंची पर कथित रूप से कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसा तर्क दे करस अभिभावकों ने एक जुट होकर, बुधवार की शाम 7 बजे हरियाणा भवन में काफी संख्या में पोहच कर काफी शोर मचाया। अभिभावकों को मालूम था कि ट्रस्टी मिटींग है। बच्चों के अभिभावकों को एक अच्छा मौका मिला गया था अपनी बात अध्यक्ष और ट्रस्टी तक पहुचाने का, पर कुछ अभिभावकों ज्यादा ही शोर शराबा किया। अभिभावकों को काफी शांत कराने की कोशिश की पर कुछ हासिल नहीं हुआ, जिससे पुलिस कि मददत् लि गई। प्लांट साईड पुलिस निे मौके पर पहुंच कर हालात को संभाला और अभिभावकों को सही बात का सायद यह नहीं मालूम था कि ड्रेस सिर्फ लड़कियों की ही बदली जायेगी,जो क्लास,7,8,9,10 में पड़ती है जो स्कर्ट पहन कर स्कूल आती है। साथ ही जो अभिभावा को डेÑस सिलाने के लिए पैसो का अभाव है, उन अभिभावकों को स्कूल कमेटी सहायता करेंगी। यह उक्त बातें अध्यक्ष रमेश अग्रवाल ने कही है। सभी कमियों को दुर करने का भरोसा दिया।वहीं अन्य मुद्दों पर बताया गया कि हरियाणा नागरिक संघ की कार्यर्कारिणी के एजीएम में वर्ष 2007,2009,2011, 2013,2015 में सुझाव रहा कि पीजी, ट्रेनिंग सेंटर व पैथोलॉजी हरियाणा भवन में बनाया जाये। हरियाणा भवन के दूसरा व तीसरा तल्ला का उपयोग पीजी व पैथोलॉजी संग ट्रेनिंग सेंटर बनाने का, 2007 2009 में बिहारी लाल रतेरिया के समय तत्कालीन अधिकारी उपाध्यक्ष नित्यानंद सिंघल को चार्ज दिया गया था, जिसे वर्तमान की कार्यकारिणी में अमल लाने की पहल की जा रही है। यह बात कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने नवभारत से बातचीत में बतायी।