Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मोटरसाइकिल चोर को पकड़ने में मैनपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Mainpur police got big success

मैनपुर। मैनपुर साप्ताहिक बाजार से 26 अगस्त 2019 को मोटर सायकल चोरी होने की रिपोर्ट मैनपुर थाने में दर्ज कराई गई थी, जिसकी सूचना पुलिस अधिक्षक गरियाबंद एमआर अहिरे एअतिरिक्त पुलिस अधिक्षक सुखनंद सिंह राठौर एवं एसडीओपी पुलिस रूपेश डाडे को दिया गया था जिसके मार्ग दर्शन पर मैनपुर थाना प्रभारी ने मोटरसाइकिल चोर को पकड़ने शिविल डेÑस में पुलिस के जवानों को साप्ताहिक बाजार सोमवार को मैनपुर के कुछ प्रमुख स्थानों पर तैनात किया गया था।

Mainpur police got big success

इस दौरान ओडिसा के एक युवक गजरत यादव संदिग्ध अवस्था में मोटर साइकिलों के आसपास घुम घुम कर मुआयाना कर रहे थे और शिविल डेÑस में तैनात पुलिस के जवान संदिग्ध युवक गजरत यादव पिता हीराराम यादव उम्र 26 कोदोभाठा डुमरमुडा एचादांहण्डी ओडिसा निवासी को थाना में ले जाकर पूछताछ किया तो युवक ने मैनपुर से मोटरसायकल चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस चोर को उनके गांव कोदोभाठा ओडिसा उसके घर से मैनपुर साप्ताहिक बाजार से चोरी कर ले गये मोटर सायकल सी जी 04 एल सी 2908 को बरामद किया साथ ही उक्त आरोपी युवक द्वारा मैनपुर साप्ताहिक बाजार से एक और एच एफ डीलक्स मोटर सायकल की चोरी करने की बात स्वीकार किया। मैनपुर पुलिस ने ओरापी गजरत यादव के घर से दो मोटर सायकल बरामद किया। आरोपी युवक गजरत यादव को चोरी के आरोप में धारा 379 के तहत न्यायालय मे पेश कर जेल भेज दिया गया है।

  • मैनपुर थाना प्रभारी ने बताया

मैनपुर थाना प्रभारी संतोष भुआर्य ने बताया कि 28 अगस्त 2019 को प्रार्थी देहारगुडा निवासी दुर्जन राम साण्डे पिता संतोष साण्डे ने मैनपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 26 अगस्त को वे साप्ताहिक बाजार मैनपुर घरेलु सामग्री खरीदी करने पहुंचे थे और मोटर सायकल को सरस्वती शिशु मंदिर के सामने खड़ा कर दिया था। जब बाजार से सामग्री लेकर वापस लौटे तो मोटरसायकल गायब था। प्रार्थी के रिपोर्ट पर प्रत्येक साप्ताहिक बाजार के दिन पुलिस द्वारा लगातार संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही थी और 23 सितम्बर को ओडिसा निवासी आरोपी गजरत यादव कई मोटरसायकलों में नकली चाबी लगाकर उसे चालू करने की कोशिश कर रहा था। आरोपी को मैनपुर पुलिस ने पकड़कर कड़ी पूछताछ किया तो उन्होंने अपना अपराध कबूल किया और आरोपी के घर से चोरी कर ले गये। दो मोटर सायकल को जब्त किया गया है। आरोपी युवक गजरत यादव द्वारा 09/09/2019 को मैनपुर साप्ताहिक बाजार से एक और मोटरसायकल एच एफ डीलक्स चोरी करने की बात स्वीकार किया गया है और पुलिस ने दो मोटर सायकल जब्त कर आरोपी युवक गजरत के खिलाफ अपराध पंजी बध्द कर उन्हे जेल भेज दिया गया है। इस कार्यवाही में ए एस आई नन्दकुमार नेतामए प्रधान आरक्षक विजय कुमार मिश्रा, आरक्षक माधव साहू व कन्हैया यादव पुलिस के जवान शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *