मैनपुर क्षेत्र से बड़ी घटना, खेल खेल में कीटनाशक का सेवन, मासूम भाई और बहन की मौत… बुआ की हालत बेहद गंभीर
- एक ही परिवार के 3 सदस्यों ने किया कीटनाशक सेवन
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
मैनपुर – गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के ग्राम जांगड़ा से बडी खबर निकलकर सामने आई है जिसमें दो छोटे मासूम भाई बहन अपने बुआ के साथ खेल खेल में कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया और कीटनाशक दवा के सेवन करने से मासूम भाई मिथुन और बहन निर्जला की मौत होने की दुखद जानकारी मिली है। वही उसकी बुआ की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार मैनपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम जांगड़ा गांव में कीटनाशक सेवन से आज रविवार को एक ही परिवार के तीन लोग बेहोश हो गए है। जानकारी के अनुसार इनमे दो छोटे बच्चे और एक लड़की शामिल है। कीटनाशक सेवन से तीनो की हालत गंभीर हो गया। तीनों को मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है।
ग्राम जांगडा के उपसरपंच भानू सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना आज दोपहर 11 बजे की है, 22 वर्षीय गायत्री अपने 6 वर्षीय भतीजे मिथुन और ढाई वर्षीय भतीजी निर्जला के साथ घर के बाहर खेल रही थी। गायत्री काफी समय से मनबुद्धि है, खेलते खेलते तीनो अपनी सब्जी खेती की बाडी से लगे पड़ोसी के घुरवा में चले गए, यहां गायत्री को एक सीसी पड़ी दिखाई दी। सीसी में भरा तरल पदार्थ उसने खुद भी पी लिया और अपने भतीजे एवं भतीजी को भी पिला दिया, उसके कुछ देर तीनो बेहोश हो गए। घर वालों ने जब उनकी हालत देखी तो एम्बुलेंश से मैनपुर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मरीजो की गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल गरियाबंद रिफर कर दिया।
ग्राम पंचायत जांगडा के उपसरपंच भानू सिन्हा ने बताया कि गरियाबंद में उपचार के दौरान भाई मिथुन यादव जिसकी उम्र 06 वर्ष है एंव बहन निर्जला ढाई वर्ष की निधन हो गई, तथा उसकी बुआ गायत्री की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है, जिन्हे उपचार के लिए रायपुर रिफर किया गया है। इस घटना जानकारी लगते ही पुरा क्षेत्र में शोक की लहर दौड गई है।
घटना के बारे में उपसरपंच भानू सिन्हा ने बताया कि सीसी में कीटनाशक दवाई थी, जिसे पीने के बाद तीनों बेहोश हो गए, और मासूम भाई बहन की मौत हो गई गांव में अचानक हुई इस घटना से सभी सकते में आ गए। जुगाड़ और मैनपुर पुलिस भी मामले में पल पल की जानकारी ले रहे है।