एसडीपीओ ने दिखायी इंसानियत, बीमार युवती के लिए कटक से मंगवायी दवाईयां
ब्रजराजनगर। कोरोना की भयाभय स्थिति को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की है, ताकि लोग अपने घरों में सुरक्षित रहें। वहीं दूसरी ओर इन बूरी परिस्थितियों में भी पुलिस कर्मचारी अपनी जान की परवाह किए बगैर अपना कर्त्तव्य निभा रहे हैं। पुलिस न सिर्फ लॉकडाउन पालन पर ध्यान दे रही है, बल्कि जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए भी आगे आ रही है। इसी क्रम में सिंघम पुलिस अफसर के रूप में परिचित ब्रजराजनगर एसडीपीओ दिलीप दास ने मानसिक रूप से दिव्यांग एक युवती के लिए कटक से आवश्यक दवाईयां मंगवाकर पुलिस की छवि को और निखारा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बंधबाहाल अंचल के दर्लिपाली गांव के श्रीपति साहू की बेटी मानसिक रूप से बीमार होने के कारण पिछले काफी समय से एम्स एवं कटक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। फिलहाल लॉकडाउन के चलते न तो उसका इलाज हो पा रहा है, और ना ही डॉक्टरी परामर्श मिल पा रहा है।
वहीं कटक से लौटने के बाद 14 दिन के क्वारंटाइन में रहने के कड़े नियम के चलते उनकी मुश्किल और भी बढ़ गई थी। काफी प्रयास के बाद भी स्थानीय अंचल में उसकी दवाईयां नहीं मिल रही थी। इस मुसिबत की घड़ी में एसडीपीओ दिलीप दास संकटमोचक के रूप में सामने आये। एसडीपीओ दास ने कटक से विशेष रूप से दवाईयां मंगवाने का प्रयास किया। एसडीपीओ श्री दास ने कटक में मौजूद अपने दोस्तों के साथ संपर्क करके दवाईयों का इंतजाम किया, परंतु दवाईयां यहां मंगवाना एक बड़ी चुनौती बन गयी थी। आखिर में राशन सामग्री लेकर ब्रजराजनगर आ रही एक ट्रक में दवाईयां भेजी गई एवं सोमवार को दवाईयां पहुंची थी। एसडीपीओ श्री दास ने दवाईयां मिलते ही तुरंत दर्लिपाली जाकर दवाईयां प्रदान किया। इस पर बीमार युवती के परिवार ने एसडीपीओ श्री दास के प्रति आभार जताया है। एसडीपीओ के इस नेक कार्य की अंचल के लोगों द्वारा खुब प्रशंसा की जा रही है.