Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बीजद सदस्यता अभियान के लिए प्रस्तुति बैठक में विचार

Meeting for BJD membership campaign

कांटाबांजी। स्थानीय बीजू जनता दल कार्यालय में जिला बीजद उपाध्यक्ष बिजय बंसल की अध्यक्षता में बंगोमुंडा तूरेकेला, मूरीबहाल एवं कांटाबांजी क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने के लिए बीजू जनता दल के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई।

Meeting for BJD membership campaign

इस बैठक में बीजू जनता दल कृषक मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजय दास ने विधानसभा मंडल में एक लाख से ज्यादा लोगों को दल का सदस्य बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को ऊर्जा झोंकने का आवाहन किया। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल नायक, असदुल्लाह खान, लीना बारीक, गोपा महानंद, राजेंद्र बेहरा, अमूल्य नाग, देबारो बारीक, मिनी केतन पात्र, बुलु सिंघदेव, जगत सिपका, अब्दुल रफीक, श्रीधर माझी, चित्रभानु बेहरा, विश्वनाथ साहू, प्रमोद महापात्र, कमल अग्रवाल और अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *