लायंस क्लब कटक वेलवेट ने फ्री सेलिब्रेशन सिल्वर जुबली को बनाया यादगार
![Memorabilia made for free celebrity silver jubilee](https://thenewdunia.com/wp-content/uploads/2019/08/cutuk-1.jpg)
कटक। गुरुवार को लायंस क्लब आॅफ कटक वेलवेट ने अपने क्लब की प्री सेलिब्रेशन सिल्वर जुबली मनाई। क्लब के सदस्य 1994 से इस क्लब के साथ जुड़ी हुई हैं। कल्ब के सदस्य लायन रत्ना कंदोई, लायन किरण माहेश्वरी, लायन कुसुम खंडेलवाल, लायन वर्षा संटूका, लायन दीपा कंदोई, लायन कविता पटोदिया, लायन लक्ष्मी कंदोई और अंतिम लायन नीलम साहा हैं। क्लब के सदस्यों ने महिलाओं पर अटूट विश्वास रखते हुए इस संस्था की स्थापना किये थे। 25 साल पहले इस क्लब का उद्घाटन किया जब महिलाएं अपने घर से बाहर नहीं निकलीं थीं समाज की सेवा करने के लिए। सबके लिए एक उदाहरण है।
अगर दिल में जज्बा हो ओर काम करने की निष्ठा हो तो आप को कोई रोक नहीं सकता। सिल्वर जुबली कार्यक्रम में सदस्यों ने पूर्व उत्सव उत्साह और जोश के साथ मनाया। पूरा कार्यक्रम कुसुम खंडेलवाल ने अपने बगीचे में तैयार किया था। अध्यक्ष लायन संगीता कणार्नी, सचिव लायन सुनीता साबू और कोषाध्यक्ष लायन संजुक्ता गोयनका ने इस आयोजन के लिए प्रत्येक सदस्य को उनकी कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद दिया। लायन रेणु गर्ग ने कहा कि हम आशा करते हैं ऐसे ही सेवा कार्य के लिए हमेशा आगे रहे।