Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर टीचर्स संघ द्वारा क्रर्मोन्नति, पुरानी पेंशन बहाली, वेतन विसंगति सहित एलबी शिक्षक संवर्ग के मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार मैनपुर को सौंपा ज्ञापन

मैनपुर

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन मैनपुर के शिक्षको ने क्रर्मोन्नति सहित एल बी शिक्षक संवर्ग के मांगों को लेकर प्रांतीय पदाधिकारी यशवंत बघेल, गरियाबंद जिलाध्यक्ष मो. आरीफ मेमन के मार्गदर्शन एवं मैनपुर टीचर्स संघ अध्यक्ष गोविन्द पटेल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम तहसीलदार मैनपुर को एक ज्ञापन सौपा।

सौंपे गये ज्ञापन में टीचर्स एसोसिएशन संघ के पदाधिकारियो ने बताया कि जनघोषणा पत्र में क्रमोन्नति सहित निम्न मांग को शामिल किया गया है जिसका निराकरण नही होने से सभी टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा आवेदन दिये है जिसमें प्रमुख मांग है कि क्रमोंन्नति प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा अवधि मानकर क्रमोन्नति का आदेश किया जावे, शिक्षा कर्मियो के निम्निवर्ग की सेवा को जोड़कर उच्च वर्ग में लाभ दिया गया है| अतः पूर्व सेवा अवधि को जोड़कर क्रमोन्नति हेतु लाभ प्रदान कर क्रमोन्नति आदेश जारी किया जावे, पदोन्नति: सभी विभाग में पदोन्नति जारी है|

ज्ञातव्य हैं, प्राथमिक शाला पूर्व माध्यमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला में प्रधान पाठक के हजारो पद रिक्त है, शिक्षक, व्याख्याा व प्रचार्य के पद पर भी पदोन्नति का प्रावधान है, अतः एल.बी.संवर्ग को कुल शिक्षकीय, सेवा अनुभव (पूर्व सेवा) के आधार पर पदोन्नति किया जावे, इससवे शिक्षण व्यवस्था में गुणात्मक सुधार होगा, वेतन विसंगतिः व्यााख्याता व शिक्षक की तुलना में सहायक शिक्षक का वेतन कम है। प्राथमिक शिक्षा को विशेष शिक्षकीय सेवा मानकर व्याख्याता व शिक्षक के वेतनमान के अंतर के अनुपात में शिक्षक के वेतनमान में सुधार किया जावे, पुरानी पेंशन बहाली जनघोषणा पत्र में पुरानी पेशन बहाली हेतु कार्यवाही उल्लेखित है अतः एनपीएस के स्थान पर ओपीएस (पुरानी पेंशन योजना) लागू करने की कार्यवाही किया जावे, अनुकम्पा नियुक्ति: पं./ननि संवर्ग के लंबित प्रकरण पर नियम शिंथिल कर नियुक्ति देने व चतुर्थ श्रेणी में भी अनुकम्पा नियुक्ति देने तथा एल.बी.सवर्ग के 10 प्रतिशत कोटा को शिथिल कर सहायक शिक्षक, विज्ञान सहायक शिक्षक व लिपिक के पद पर 90 दिन के भीतर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान किया जावे, महंगाई भत्ता जनवरी 2019 से लंबित मंहगाई भत्ता का आदेश शीघ्र जारी किया जावे उक्त मांगो को पूरा करने टीचर्स संघ द्वारा मांग किया गया है। मैनपुर अध्यक्ष गोविन्द पटेल ने बताया कि क्रर्मोन्नति सहित एल बी शिक्षक संवर्ग के पुरानी पेंशन बहाली, अनुकम्पा नियुक्ति, वेतन विसंगति, महंगाई भत्ता सहित पद्ोन्नति के मांगो को लेकर जिन मांगो को जनघोषणा पत्र में शामिल किया गया है, को पूरा करने आज माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम तहसीलदार महोदय को एक ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें सभी मांगो को पूरा करने मुख्यमंत्री जी से निवेदन किया गया है। इस दौरान ज्ञापन सौपने वालो में जिलाध्यक्ष गरियाबंद मो. आरीफ मेमन, प्रांतीय पदाधिकारी यशवंत बधेल, अध्यक्ष मैनपुर गोविन्द पटेल, रोहित कुमार कश्यप, पेश्वर यादव, रमेश कुमार साहू, सुन्दर लाल कश्यप, रामेश्वर नागेश, सोनजीत ठाकुर, बुधराम नागवंशी, लोभान सिह, गजेन्द साहू, प्रदीप सिन्हा अजय सेन, गिरधारी पटेल, बलराम देंवागन सहित टीचर्स संघ के पदाधिकारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *