Recent Posts

May 8, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नक्सल प्रभावित मैनपुर क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न 

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद – गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में लोकसभा चुनाव 2024 शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। देर शाम समाचार लिखे जाने तक पोलिंग पार्टिया सुरक्षित पहुंच चुकी है और गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल एंव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के मार्गदर्शन में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए लगातार क्षेत्र के संवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्रो में पुलिस बल द्वारा सर्चिग किया जा रहा था और तो और पिछले एक सप्ताह से भारी पुलिसबल क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में तैनात किये जा चुके थे और पिछले 2-3 दिनों से पुरा क्षेत्र एक तरह से पुलिस के सुरक्षा बेडा में तब्दील हो गया था। हर आने जाने वाले संदिग्ध लोगो पर पुलिस के विशेष निगाह थी नेशनल हाईवे किनारे से लेकर पहाडों और घने जंगलो में पुलिस के जवान लगातार सर्चिंग कर रहे थे। पुलिस प्रशासन लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहा, पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के चलते आज लोकसभा चुनाव अति संवेदनशील क्षेत्रों में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ ।

बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के कई ईलाका काफी संवेदनशील और नक्सल प्रभावित क्षेत्र है, इन ईलाको में जिला पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के तगडे इंतिजाम किये गये थे और पिछले एक सप्ताह से पुलिस के विभिन्न पार्टिंयो द्वारा बकायदा जंगलों और पहाड़ों और ग्रामीण क्षेत्रो में सर्चिंग अभियान जारी था, गरियाबंद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काबले स्वयं क्षेत्र के दौरा कर लगातार मार्गदर्शन दे रहे थे और देर शाम रात तक सभी अति संवेदनशील मतदान केंद्रों से पोलिंग पार्टियों को सुरक्षित पहुंचाए जाने की जानकारी मिली है।

  • ड्रोन से भी लगातार किया जा रहा था निगरानी

इस बार चुनाव में पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे, जंहा एक ओर नेशनल हाईवे किनारे से लेकर पहाडों और जंगलो के चप्पे चप्पे पर पुलिस जवान और अर्ध सैनिक बल नजर आ रहा था वही ड्रोन कैमरा से सतत् निगरानी किया जा रहा था।