Recent Posts

January 13, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर क्षेत्र के राजापडाव गौरगांव मुख्य मार्ग में नक्सलियों ने पेड़ काटकर लगाया बैनर पोस्टर और किया बम प्लाट

1 min read
  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
  • अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन सिंह राठौर के नेतृत्व में पुलिस बल ने आईईडी बम को डिफ्यूट कर दोपहर तीन बजे ही पेड़ हटाकर आवगमन सुचारू किया

मैनपुर – गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में एक बार फिर नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति का अहसास करा दिया है। राजापडाव गौरगांव ओडिसा मुख्य मार्ग में ग्राम पंचायत कोकडी के आगे बीते रात पेड काटकर मुख्य मार्ग में गिरा दिये और बम प्लांट कर, बैनर पोस्टर,पर्चे लगा दिये इसकी खबर आज सुबह तेजी से क्षेत्र में फैली और क्षेत्र के लोगों में एक बार फिर नक्सली दहशत देखने को मिला। वहीं मामले की जानकारी लगते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरियाबंद सुखनंदन सिंह राठौर के नेतृत्व में पुलिस बल व शोभा सीआरपीएफ के जवान घटना स्थल के लिए रवाना हुए। चारों तरफ पुलिस द्वारा सर्चिंग बढ़ा दी गई है। साथ ही बम स्काट के मदद से लगभग ढाई किलो का बम जो नक्सलियों के द्वारा लगाये गये थे उसे निकालकर डिफ्युट किया गया और एक बडी घटना को टालने में पुलिस ने सफलता प्राप्त किया है। वही पुलिस के जवानों ने दोपहर 03 बजे तक सड़क में नक्सलियों द्वारा गिराये गये पेड को हटाकर तथा बैनर पोस्टर को जब्त कर आवगमन सुचारू किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार तहसील मुख्यालय मैनपुर लगभग 27 किलोमीटर दुर राजापडाव गौरगांव क्षेत्र पक्की सड़क मार्ग कोकड़ी से महज 3 किलोमीटर की दूरी में माओवादियों के द्वारा पेड़ गिरा कर उसमें बड़ा वाला लाल बैनर मे सफेद अक्षरों से लिखा बैनर और पाम्पलेट चस्पा कर दिया गया साथ ही बम प्लांट भी किया गया था। इसके अलावा पूरे पक्की सड़क मार्गों में सफेद कलर के पाम्पलेट जगह- जगह बिखरा हुआ था। मध्य रात्रि में बैनर पोस्टर चस्पा किया गया होगा ऐसा प्रतीत हो रहा था। चारों तरफ से आवाजाही बिल्कुल बंद है हो गई हैं। अनजाने में कोई सफर करते हुए उस स्थान पर पहुंच जाने से उल्टा पाँव गाड़ी मोड़ कर वापस जाने लगे हैं। पूरे क्षेत्रों में दहशत और डर का माहौल देखने को मिला पिछले वर्ष भी इसी सीजन में कोकड़ी पुलिया के समीप माओवादियों ने पोस्टर बैनर चस्पा करते हुए क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति होने का आभास कराया था।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी की ओर से बैनर और पाम्लेट में लिखा हुआ है। 28 जुलाई से 3 अगस्त तक अमर शहीदों का स्मारक सभाओं का आयोजन एवं अमर शहीदों के अरमानों को पूरा करने का शपथ हो, फाँसीवादी समाधान प्रहार ,दमन अभियान को हरायेगें कामरेड हरी भूषण, कामरेड भास्कर, कामरेड सोमाजी, कामरेड रविंद्र,कामरेड सतीश, कामरेड निर्मला शहीदों को जोहार किया पोस्टर में लिखा मिला।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पहुंचा पुलिस बल

मैनपुर क्षेत्र के राजापडाव गौरगांव मुख्य मार्ग में नक्सलियों द्वारा पेड गिराकर आवगमन अवरूध्द किये जाने की जानकारी लगते ही गरियाबंद पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने रोड ओपनिंग का मोर्चा संभाला और पुलिस बल के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुचे इस दौरान शोभा पुलिस कैम्प, के सी.आर.पीएफ जवान जिला पुलिस के जवानों की संयुक्त पार्टी ने सडक से पेड हटाने के अलावा ढाई किलो का आईईडी बम को बरामद कर डिफ्यूज किया। पुलिस द्वारा डांग स्काट की भी मदद ली गई और दोपहर 03 बजे तक सडक से पेड हटाकर आवगमन सुचारू किया गया।
क्या कहते है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
गरियाबंद के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनदंन सिंह राठौर ने चर्चा में बताया कि नक्सलियों द्वारा राजापडाव गौरगांव मुख्य मार्ग में बीते रात पेड को गिराकर बैनर पोस्टर लगाये गये थे। साथ ही आईईडी बम प्लांट किये गये थे। बम निरोधक दस्ता ने सुरक्षित तरीके से आईईडी बरामद कर उसे डिफ्युज किया और जिला पुलिस बल तथा सी.आर.पी.एफ के जवानों ने सडक से पेड को हटाकर आवगमन सुचारू किया गया। बनैर व पोस्टर जब्त कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है, साथ ही श्री राठौर ने बताया कि क्षेत्र में पुलिस द्वारा सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *