निर्माण कार्यों की भूगतान में देरी को लेकर 6 अगस्त को सरपंच एवं सचिव संघ की आवश्यक बैठक
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर एवं सचिव संघ के ब्लाॅक अध्यक्ष प्रेम ध्रुव ने बैठक में सभी सरपंच सचिवो को शामिल होने किया अपील
मैनपुर । जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत सभी 74 ग्राम पंचायतो के सरपंच एवं सचिवो के संयुक्त बैठक 06 अगस्त दिन शनिवार समय दोपहर 12 बजे ईको सेंटर कोयबा में आयोजित किया गया है। सरपंच संघ गरियाबंद के जिला अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर एवं सचिव संघ मैनपुर के ब्लाॅक अध्यक्ष प्रेम ध्रुव ने पे्रस विज्ञप्ति जारी कर बताया जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत मनरेगा योजना के तहत विभिन्न निर्माण कार्यो में पिछले एक वर्षो से अधिकांश कार्यो का भूगतान नही हुआ है। वही पंचायतों में विभिन्न निर्माण कार्यों के राशि भूगतान भी पिछले कई माह से नही होने से सरपंच और सचिव बेहद परेशान है।
मजदूर और दुकानदार लगातार भूगतान व पैसे की मांग कर रहे है सरपंच सचिव राशि जारी नही होने से भूगतान नही कर पा रहे है कई बार इस समस्या से संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत करा चुके है लेकिन अब तक समस्या का समाधान नही हुआ जिसके कारण मजबूरन सरपंच एवं सचिव संघ द्वारा इस समस्या को लेकर 06 अगस्त को बैठक आयोजित किया गया है।
सरपंच संघ के गरियाबंद जिला अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर और सचिव संघ के ब्लाॅक अध्यक्ष प्रेम ध्रुव ने मैनपुर विकासखण्ड के 74 ग्राम पंचायतो के सभी सरपंच सचिवो से बैठक में शामिल होने की अपील की है।