Recent Posts

May 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भगवान श्रीराम के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने की जरूरत – जनक ध्रुव 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • नाहनबिरी में तीन दिवसीय मानस सम्मेलन का कलशयात्रा के साथ किया गया शुभारंभ

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से महज 03 किलोमीटर दुर ग्राम नाहनबिरी में आज शुक्रवार 10 फरवरी से 12 फरवरी तक तीन दिवसीय श्री रामचरित मानस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के शुभारंभ में विशाल कलशयात्रा निकाली गई और विधिवत पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर शामिल होने पहुचे आदिवासी कांग्रेस के छत्तीसगढ प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने भगवान श्रीराम की पुजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति समृध्दि और खुशहाली की कामना की।

इस दौरान आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने कहा कि भगवान श्री राम के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने की जरूरत है। भगवान राम के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके मूल्यों पर आधारित समाज की स्थापना पर ध्यान देना चाहिए। श्री ध्रुव ने आगे कहा कि छत्तीसगढ के भूपेश बघेल सरकार द्वारा चंद्रखुरी में माता कौशिल्या मंदिर को विकसित किया जा रहा है और छत्तीसगढ़ के पवित्र तीर्थ राजिम में भगवान राम की 25 फीट ऊंची प्रतिमा लगाई गई है। छत्तीसगढ़ के सरकार पिछले चार वर्षों के भीतर राम वनगमन पथ का निर्माण कर सौन्दर्यीकरण का जो ऐतिहासिक कार्य किया है। वह अपने आप में एक मिशाल है। आज गांव गांव से लेकर जिला और प्रदेश स्तर में रामायण मंडली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। श्री ध्रुव ने कहा कि इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन से गांव में जंहा खुशहाली और समृध्दि आती है वही आपसी भाईचारा एकता सदभावना देखने को मिलता है।

इस मौके पर प्रमुख रूप से आयोजन समिति के संरक्षक संजय त्रिवेदी, धनसिंह नेताम, भानुराम ध्रुव, इतवारी राम ध्रुव, पूर्व सरपंच ईश्वर सिंह नागेश, चैतराम नागेश, पुनउराम ध्रुव, झुरूराम, बुधराम नागेश, भागचंद यादव, लवनसिंह नागेश, चेठुराम ध्रुव, चेतन ध्रुव, रामसिंह नागेश, जगदीश नागेश, कमलेश नागेश, मोहन यादव, चेतन सिंह यादव, हरिराम नेगी , जयसिंह नेगी, धनुष यादव, बलदेव नेताम, अकबर , बसंत यादव, गोविंद यादव, गनेश नागेश, संतोष सहित, निहाल नेताम सावंत शर्मा,चित्रांश ध्रुव बडी संख्या में क्षेत्रवासी व समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डोमार पटेल कर रहे हैं।