Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक जनक ने कहा – जनता की समस्या अब मेरी समस्या होगी

  • विधायक जनक ध्रुव का बहेराबुडा गांव ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत
  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबन्द ।  बिंद्रानवागढ़ के नवनिर्वाचित विधायक जनक ध्रुव आज अपने निर्वाचन के पश्चात पहली बार क्षेत्र में जाते हुए ग्राम बहेराबुडा के सरपंच के अनुरोध पर ग्राम बेहराबुडा रुककर ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा आपकी सारी समस्या मेरी समस्या होगी और राजिम की समस्या भी अब मेरी समस्या होगी । कांग्रेस का विधायक राजिम में हो या ना हो आप मुझसे सीधा संपर्क कर सकते हैं । मैं हर समय आपकी समस्या के निराकरण के लिए सदैव तत्पर रहूंगा । इस अवसर पर प्रमुख रूप से छुरा जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष गौरव मिश्रा बिंद्रानवागढ विधानसभा के प्रभारी अमित मिरी , गरियाबद जिले के वरिष्ठ नेता निरज ठाकुर अमृतलाल नागेश के साथ ही अनेक लोगों उपस्थित थे ।

नवनिर्वाचित विधायक जनक लाल ध्रुव के बहेराबुड़ा पहुंचते ही ग्रामीणों ने फूलमाला पटाखों से जबरदस्त स्वागत करते हुए उन्हें मंच तक ले गए जहां उन्होंने ग्राम देवी देवताओं की पूजा अर्चना करने के बाद उपस्थित सैकड़ो लोगों को सार्वजनिक मंच पर संबोधित करते हुए कहा बिन्द्रानवागढ़ के ऊपर भाजपा के गढ़ होने का जो दाग लगा था वह मिट गया है और यह काम सभी कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं आम जनों के सहयोग से पूर्ण हुआ है । आप यकीन मानिए कि मैं हर समय आप लोगों के बीच में उपलब्ध रहूंगा । कहीं कोई समस्या नहीं होगी आप लोगों को जब भी जरुरत लगेगा मैं सदैव आपके लिए हाजिर रहूंगा । बिंद्रानवागढ़ के किले को पतह करने में जो कांग्रेस के कार्यकर्ता व आमजनों ने मेहनत किया है उसको भूल नहीं सकते ।विशेष कर मुझे जो बिन्दाँनवागढ में सेवा करने का मौका सोनिया गांधी, राहुल गांधी, खडगे जी , भूपेश बघेल के साथ ही अन्य नेताओं ने मुझ पर जो विश्वास किया है उसके लिए मैं हृदय से कृतज्ञ व आभारी हूं ।

इस अवसर पर गौरव मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि बिंद्रानवागढ़ के अभेध किला को हमने विजय किया है यह कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के लिए उपलब्धि है और इसे हम आगे भी बनाए रखेंगे और इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरत है तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सक्रिय रहना। इस अवसर पर बिन्द्रानवागढ़ के प्रभारी अमित मिरी ने कहा कि हमने जो मेहनत किया हमारे नेता जनक ध्रुव ने जो मेहनत किया उसी का प्रतिफल है कि आज कांग्रेस बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में काबिज है और यह बदस्तूर आगे लगातार जारी रहेगा इस अवसर पर अनेक नेताओं ने संबोधित करते हुए करते हुए कहा कि हम सदैव कांग्रेस के लिए तत्पर रहेंग यहां की समस्या हमारी समस्या होगी इस अवसर पर प्रमुख रूप से अघन सिंह ठाकुर, सरपंच संघ अध्यक्ष मनीष ध्रुव,मान सिंह मरकाम ,गोपाल सूर्यवंशी ,शंकर ठाकुर ,जय लाल मांडवी ,मंगलुराम साहू ,कोमल ध्रुव ,मनीराम मांडवी ,अघन ध्रुव, रैन सिंह नागेश ,लक्ष्मी बाई, सुशीला बाई ,रामकुवर बाई, चंदाबाई, अमृत नागेश, चित्रांश ध्रुव, निहाल नेताम के साथ ही महिला मंडल एवं राजीव मितान क्लब के सदस्य उपस्थित थे ।