Recent Posts

October 21, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

एसडीएम मैनपुर सूरज साहू द्वारा लगातार धान खरीदी को लेकर ओडिसा सीमा क्षेत्रों का किया जा रहा है निरीक्षण

  • 314 बोरा धान, 700 बोरा मक्का, 2 वाहन एंव 18 बोरा अन्य अनाज जब्त किये गये
  • अब तक दो कोटवार को किया गया निलंबित साथ ही अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ किया जा रहा है कार्यवाही
  • रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर

अनुविभाग मैनपुर में अवैध धान परिवहन तथा अवैध भण्डारण में लगातार कार्यवाही जारी है, अब तक छापामार कार्यवाही में कुल 314 बोरा धान, 700 बोरा मक्का तथा लगभग 18 बोरा अन्य अनाज, 02 वाहन आदि जब्त कर उनके वैधता की जॉच की जा रही है। क्षेत्र में लगातार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर सूरज साहू , नायब तहसीलदार कृष्णमूर्ति दीवान राजस्व विभाग का अमला के साथ पुलिस तथा अन्य विभागो के कर्मचारी दिन व रात में गश्त एवं छापेमार कार्यवाही कर रहे हैं।

विगत दिनों मध्य रात्रि में भी उड़ीसा प्रांत की सीमा में लगे चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया गया था। दिनांक 27 दिसम्बर को भी नायब तहसीलदार कृष्णमूर्ति दीवान के द्वारा तेतलखुटी चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया गया। मौके पर अनुपरिथित 02 कोटवारों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया साथ ही अन्य कर्मचारी जो अनुपस्थित थे उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु कलेक्टर गरियाबंद को पत्र प्रेषित किया गया है।

इस संबंध में चर्चा करने पर एसडीएम मैनपुर सूरज साहू ने बताया कि धान खरीदी केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्था तथा नियमानुसार खरीदी सुनिश्चित करने हेतु पूर्व में ही जिला स्तरीय नोडल नियुक्त किए गए हैं, जो कि नियमित रूप से धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण व अवलोकन कर रहे हैं। धान खरीदी केन्द्रों में विकय हेतु आने वाले कृषकों की सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है तथा छोटे कृषकों को प्राथमिकता दी जा रही है। अनाधिकृत धान के विक्रय को रोकने ओडिसा सीमावर्ती गांवों के कृषकों की उपज का वेरिफिकेशन खरीदी होने के पूर्व ही की गई है तथा लगभग 340 हेक्टर रकबा का भी समर्पण संबंधितों द्वारा किया गया है। अनुविभाग क्षेत्र में लगातार छापेमार कार्यवाही जारी रहेगी एसडीएम सूरज साहू ने आम जनता से अपील किया है कि अवैध परिवहन तथा भण्डारण यदि कोई हो तो उनकी सूचना अनुविभागीय अधिकारी मैनपुर को अवश्य देंवें ताकि उस पर कार्यवाही की जा सके। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जावेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *