क्षेत्र की समस्या को लेकर सर्व आदिवासी समाज द्वारा 23 अक्टुबर को जिला कार्यलय का किया जायेगा घेराव : भारत दीवान
- सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष श्री दीवान ने मैनपुर में आदिवासी नेताओं से आंदोलन को लेकर रणनिति तैयार की
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
सर्व आदिवासी समाज जिला गरियाबंद द्वारा जिले के मूलभुत समस्याओं व आदिवासी समाज के अधिकारों को लेकर आगामी 23 अक्टुबर दिन शुक्रवार को गरियाबंद जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जायेगा|इस आंदोलन को सफल बनाने आज सर्व आदिवासी समाज के गरियाबदं जिला अध्यक्ष भारत दीवान मैनपुर पहुंचे और स्थानीय आदिवासी नेताओं से इस संबध में चर्चा किया|लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में आंदोलन को लेकर रणनिति तैयार की गई, इस आंदोलन में इस क्षेत्र से भी बडी संख्या में आदिवासी समाज के लोग शामिल होंगे|
इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम, सर्व आदिवासी समाज के युवा प्रभार जिला अध्यक्ष नरेन्द्र ध्रुव, सरपंच संघ गरियाबंद अध्यक्ष मनीष ध्रुव, आदिवासी नेता खेदू नेगी, जन्मजय नेताम व क्षेत्र के आदिवासी नेता बडी संख्या में उपस्थित थे ।
इस दौरान सर्व आदिवासी समाज के गरियाबंद जिला अध्यक्ष भारत दीवान ने स्थानीय पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि आगामी 23 अक्टुबर को पुरे गरियाबंद जिले के सर्व आदिवासी समाज द्वारा गरियाबंद कलेक्टर कार्यलय का घेराव किया जायेगा, जिसमें आदिवासी क्षेत्र के मूलभूत समस्याओं के समाधान, कमार, भुंजिया जनजाति के लोगो को नौकरी में सीधी भर्ती का लाभ देने के साथ पांचवी अनुसूची लागू करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है| श्री दीवान ने बताया कि पांचवी अनुसूची पेशा कानून, वन अधिकार कानून और संविधान में आदिवासियों को अधिकार दिए है लेकिन जमीनी स्तर पर इस अधिकार का लाभ नही मिल पा रहा है|
उन्होंने बताया राजिम के बीएमओ द्वारा हमारे आदिवासी मृतक परिवार के शव के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया है| पोस्टमार्डम करने से साफ मना कर दिया गया इस तरह की घटना की पुर्नवित्तीय न हो बीएमओ के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किया जाए साथ ही गरियाबंद जिले में पुलिस विभाग में एसटी. एसी के तहत जितने भी लंबित प्रकरण है| उस पर तत्काल कार्यवाही किया जाए खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड धीमी गति से बनाए जाने के कारण बडी संख्या में आदिवासियों परिवारो को परेशानियों का सामना करना पड रहा है|वन अधिकार अधिनियम, सिंचाई जैसे समस्याओं को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है| श्री दीवान पुरे गरियाबंद जिले के सभी आदिवासी समाज के लोगो से 23 अक्टुबर को इस आंदोलन घेराव में शामिल होने की अपील की है ।